Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में लगातार आवारा कुत्ते के काटने से लोग परेशान हो चुके हैं. लगातार शहर के अंदर आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है. वहीं, रविवार को डाग बाइट का मामला सामने आया है, जहां पर जिले के पांच लोगों पर आवारा कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया, जिससे पांच लोग घायल हो गए, जिनका इलाज धमतरी के जिला अस्पताल में चल रहा है.
पैर की हड्डी नजर आने लगी
बताया जा रहा है कि भानबाई साहू नामक एक वृद्ध महिला जो की मोटरसाइकिल में सवार होकर ग्राम कंडेल जा रही थी. तभी धमतरी जिले के इतवारी बाजार के पास आवारा कुत्ते ने दौड़कर महिला का पैर पकड़ कर काट लिया, जिससे मोटरसाइकिल से महिला गिर गई और महिला के दाएं पांव के नीचे आवारा कुत्ते ने बेरहमी से काट दिया.जिससे महिला के पैर की हड्डी नजर आने लगी. वहीं, जख्मी हालत में खून से लथपथ हालत में घायल महिला को धमतरी के जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया.
ये भी पढ़ें- लिव-इन पार्टनर को पहले मौत के घाट उतारा, फिर शव को फ्रिज में डालकर घर को कर दिया बंद, 10 महीने बाद ऐसे खुला राज
पीड़ितों का इलाज जारी
जिला अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने यह बताया कि हाटकेश्वर वार्ड में एक 19 साल के प्रियांशु सेन, और 3 साल की गीयास साहू, और 14 साल के ब्राह्मण पारा निवासी अंश प्रीत, व धमतरी के निवासी कनिष्ठ को भी कुत्ते ने अपना शिकार बनाया है. बहरहाल कुत्ते के काटने से पांच लोग अब तक घायल हो चुके हैं. वहीं, पांचों घायल लोगों का डॉक्टर ने इंजेक्शन और मरहम पट्टी कर इलाज कर रहे है. वहीं, जिले में बढ़ते डाग बाइट के मामलों से लोगों में चिंता का माहौल है.
ये भी पढ़ें- बीजापुर में फिर बड़ा एनकाउंटर, दो महिला समेत 5 नक्सली ढेर, रुक-रुक कर होती रही फायरिंग...