
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने राणा सांगा (Rana Snga) को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने राणा को वीर बताते हुए उनको लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी को गलत बताया, लेकिन इसकी प्रतिक्रिया में सांसद रामजी लाल सुमन के घर में भीड़ द्वारा की गई तोड़फोड़ को भी गलत बताया.
ग्वालियर पहुंचे दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राणा सांगा जैसे वीर हमारे इतिहास में बहुत कम हैं, जिसके अंग-अंग पर चोट थी. उस व्यक्ति के शरीर पर 100 से ज्यादा घाव थे. ऐसे व्यक्ति को लेकर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी की जाती है तो गलत है.
हिंसा करने का किसी को अधिकार नहीं
उन्होंने साथ यह भी कहा कि अगर इसके साथ-साथ किसी भी व्यक्ति ने ऐसा कह भी दिया है तो आज की न्याय व्यवस्था, संविधान और लोकतंत्र में किसी को भी यह अधिकार नहीं हैं कि वह सीधा किसी के घर जाकर किसी को मार दे, ठोंक दे या उसका घर जला दे या तोड़फोड़ कर दे. इसका अधिकार भी किसी को नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- बाबर को बयाना के युद्ध में हरा चुके राणा सांगा ने उसे भारत बुलाया था? क्या है दावों की सच्चाई, यहां जानिए
ये भी पढ़ें- कुत्ते और बंदर की अनोखी दोस्ती, पीठ पर बैठाकर 14 किमी तक किया सफर