Chhattisgarh Dhan Kharidi: कवर्धा जिले के धान खरीदी केंद्रों में जाम की स्थिति बन गई है. उठाव नहीं होने के कारण उपार्जन केंद्रों में धान रखने की समस्या हो रही है, जिससे किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थिति को देखते हुए भी विपणन और खाद्य विभाग के अधिकारी सुस्ती बरत रहे हैं और अब तक मिलर और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
महज 35 हजार मिट्रिक टन धान का हुआ उठाव
जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 108 उपार्जन केंद्र बनाया गया है. इस वर्ष धान बेंचने के लिए 1 लाख 27 हजार किसान पंजीयन कराए है. वहीं लगभग 6 लाख 87 हजार मिट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि समर्थन मूल्य पर 15 नवम्बर से धान खरीदी की जा रही है. जिले में अब तक 40 दिनों में 50 हजार किसानों से 2 लाख 48 हजार मिट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है. जिसमें उठाव के लिए लगभग 70 हजार मिट्रिक टन का डीओ और टीओ जारी किया गया, जिसमें मिलर और ट्रांपोर्टर द्वारा 35 हजार मिट्रिक टन धान का उठाव किया गया है. शेष धान उपार्जन केंद्रों में पड़ा हुआ है.
विभागीय अधिकारीयों की माने तो इस वर्ष जिले के 74 मिलरों का कस्टम मिलिंग के लिए अनुबंध किया गया है, जिनके द्वारा 5 लाख 75 हजार मिट्रिक टन धान का उठाव कर मिलिंग किया जाएगा. शेष खरीदी होने वाले धान को अन्य जिले के मिलरों और संग्रहण केंद्र को दिया जाएगा.
विपणन अधिकारी की बड़ी लापरवाही
खरीदी को लेकर जिला के विपणन अधिकारी की लापरवाही भी सामने आई है. धान खरीदी करने से पहले समिति, बैंक और विपणन संघ के बीच अनुबंध किया जाता है, जिसमें कई महतत्वपूर्ण शर्ते होती है. लेकिन यह अनुबंध अभी तक नहीं किया गया है. वहीं धान खरीदी केंद्रों को नुकसान से बचाने और हमाल मजदूरों को जोखिम से बचाने बीमा कराया जाता है, उसे भी नहीं कराया गया है... इसके साथ ही अधिकांश जगहों पर बारदाना की गुणवत्ता की समस्या आ रही है, जहां नए बारदाना में 40 किलो धान नहीं भर पा रहा है, जिसकी सूचना भी विभाग को दिया गया है, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है.
खाद्य और विपणन अधिकारी दे रहे गोलमोल जवाब
समिति प्रबंधकों को कहना है कि उपार्जन केंद्रों में हो रही समस्या को सभी जिम्मेदार अधिकारीयों को अवगत कराया गया है, लेकिन कोई असर नहीं होता.
वहीं इस मामले में जिला खाद्य अधिकारी और विपणन अधिकारी सफाई देते हुए गोलमोल जवाब दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: उज्जैन जेल ब्रेक मामले में एक्शन: दो अधिकारी सहित तीन सस्पेंड, खाचरोद उपजेल से भागे तीनों कैदियों का सुराग नहीं
ये भी पढ़ें: Mukesh Nayak Resigned: मुकेश नायक ने मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, टैलेंट हंट विवाद के बाद छोड़ा पद
ये भी पढ़ें: Khandwa: तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में नाव पर नहीं मना पाएंगे नए साल का जश्न, संचालन पर लगी रोक, जारी हुआ आदेश