विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

महिलाएं करती रेकी और पुरुष चोरियां, सोने के मुकुट और चरण पादुका चुराईं; गैंग ने 7 मंदिरों को बनाया निशाना

Dhamtari Mandir Robbery: धमतरी पुलिस ने एक गैंग का पर्दाफाश किया है, जो मंदिरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था. इस गैंग ने धमतरी शहर और कुरूद में 7 मंदिरों में चोरी की थी.

महिलाएं करती रेकी और पुरुष चोरियां, सोने के मुकुट और चरण पादुका चुराईं; गैंग ने 7 मंदिरों को बनाया निशाना

धमतरी शहर और कुरूद में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही थी, जहां दोनों जगहों पर एक महीने में 7 मंदिरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था. धमतरी पुलिस ने चोरी की इन वारदातों में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बता दें कि ये सभी चोरियां एक ही गैंग के लोगों ने मिलकर की थी. पुलिस ने चोरी किए ज्यादातर सामान को बरामद कर लिया है. इनमें सोने का मुकुट, सोने का लॉकेट, चांदी की चरण पादुका दो जोड़ी, हीरो डेस्टिनी स्कूटी, नगद रकम, फ्रीज, टीवी, नगदी रकम के साथ ही अन्य सामानों को भी जब्त किया गया है. वहीं, चारों आरोपियों के नाम जाहीर उर्फ समीर खान (35), अफरोज खान (28), मोहम्मद मुनाफ खत्री (48) और ताहिरा बानो (48) हैं, जो महासमुंद जिले के रहने वाले हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

किराये पर रह रहा था आरोपी

इनमें से एक आरोपी अफरोज खान धमतरी जिले में मक्केश्वर वार्ड में किराये पर रह रहा था. सभी चोर मंदिरों को निशाना बनाते थे. चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले महिलाएं क्षेत्र में रेकी करती थीं और पुरुष चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे.

इन मंदिरों से की चोरियां

पकड़े गए चोरों ने पहले महासमुंद जिले में भी कई चोरियां की हैं और पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में और भी कई चोरियों के खुलासे हो सकते हैं. चोरों ने धमतरी में रत्नेश्वरी मंदिर, श्री राम मंदिर, काली मंदिर और नागेश्वर मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. वहीं, कुरूद के महतारी मंदिर और चंडी मंदिर में चोरी की.

इन सभी चोरियों में सबसे बड़ी चोरी कुरूद थाने से लगे हुए चंडी मंदिर में की गई थी, जिसमें माता के सोने-चांदी के लाखों के जेवर ले गए थे. पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती भी बन गई थी. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- नक्सल प्रभावित इलाकों में पहुंच रहा विकास, कोठागुडेम–किरंदुल रेल लाइन का अंतिम चरण में सर्वे; जुड़ेंगे ये इलाके

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close