DGP/IGP Conference Raipur: छत्तीसगढ़ के रायपुर में शुक्रवार से शुरू हुई तीन दिवसीय 60वीं DGP/IGP कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया. इस दौरान उन्होंने देश की आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद, आतंकवाद और आधुनिक पुलिसिंग पर केंद्र सरकार की रणनीतियों का विस्तार से ज़िक्र किया. शाह ने भरोसा जताया कि अगली कॉन्फ्रेंस से पहले नक्सलवाद भारत से पूरी तरह खत्म हो जाएगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में आयोजित 60वीं DGP/IGP कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह कॉन्फ्रेंस अब सिर्फ विचार-विमर्श का मंच नहीं, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा की ठोस नीति तैयार करने वाला फोरम बन चुकी है.
नक्सलवाद पर कही बड़ी बात
अमित शाह ने कहा कि सरकार ने नक्सलवाद खत्म करने के लिए लगातार बड़े कदम उठाए हैं. पिछले 7 साल में 586 फोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन बनाए गए हैं. 2014 में जहां 126 जिले नक्सल प्रभावित थे, आज यह संख्या घटकर सिर्फ 11 रह गई है. उन्होंने विश्वास जताया कि अगली DGsP/IGsP कॉन्फ्रेंस से पहले देश पूरी तरह नक्सलवाद से मुक्त होगा.
40 साल पुराने तीन बड़े संकट
शाह ने कहा कि नक्सलवाद, नार्थ-ईस्ट की अस्थिरता और जम्मू-कश्मीर में उग्रवाद. ये तीन क्षेत्र पिछले 40 वर्षों से देश के लिए सबसे बड़ी चुनौती थे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के प्रयासों से इन समस्याओं का स्थायी समाधान तैयार हुआ है और जल्द ही ये क्षेत्र भी देश के अन्य हिस्सों जैसे शांत और स्थिर होंगे.
भारत की पुलिसिंग होगी विश्व में सबसे आधुनिक
अपने भाषण में गृह मंत्री ने बताया कि सरकार ने NIA और UAPA को और मजबूत बनाया है. साथ ही तीन नए आपराधिक कानून, नारकोटिक्स नियंत्रण के नियम और भगोड़ों के खिलाफ कड़े कानून लागू किए गए हैं. उनके अनुसार, जब ये नए कानून पूरी तरह लागू हो जाएंगे, तब भारत की पुलिसिंग दुनिया की सबसे आधुनिक व्यवस्था बन जाएगी.
ये भी पढ़ें- MMC नक्सल नेता अनंत ने भी किया सरेंडर, 3 मुख्यमंत्री से 15 फरवरी तक की मांगी थी मोहलत
PFI पर कार्रवाई
अमित शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने PFI पर प्रतिबंध लगाकर देशभर में उसके ठिकानों पर छापे मारे और कई गिरफ्तारियां कीं. यह कार्रवाई दिखाती है कि केंद्र और राज्य मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए कितनी प्रभावी भूमिका निभा सकते हैं.
कट्टरता, उग्रवाद और नारकोटिक्स के खिलाफ कड़ा प्रहार
गृह मंत्री ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां तीन आधारों इंटेलिजेंस की सटीकता, उद्देश्यों की स्पष्टता और कार्रवाई की समन्वय पर काम कर रही हैं. इसी वजह से कट्टरता, उग्रवाद और ड्रग्स नेटवर्क पर लगातार बड़ा प्रहार हो रहा है.
ये भी पढ़ें- पंडित घर में चला रहा था 'सेक्स रैकेट'! पुलिस लात मारते हुए ले गई थाने, देखें VIDEO
नारकोटिक्स और संगठित अपराध
अमित शाह ने राज्यों के पुलिस प्रमुखों से कहा कि अब समय है कि वे NCB के साथ मिलकर राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ड्रग्स गिरोहों पर पूरी ताकत से हमला करें. उनका कहना था कि देश में ऐसे अपराधियों को “एक इंच भी जगह नहीं मिलनी चाहिए.”