विज्ञापन

नक्सली कमांडर हिड़मा-देवा के गढ़ में डिप्टी CM विजय शर्मा ने लगाई चौपाल, जवानों के साथ बाइक पर गए

Vijay Sharma In Naxalites Area: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा जवानों के साथ बाइक पर बैठकर नक्सली कमांडर हिड़मा-देवा के गढ़ पहुंचे.  

नक्सली कमांडर हिड़मा-देवा के गढ़ में डिप्टी CM विजय शर्मा ने लगाई चौपाल, जवानों के साथ बाइक पर गए

Deputy CM Vijay Sharma in Naxalites Hidma-Deva Area: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा एक बार फिर से नक्सलियों की मांद में घुसे. इस बार नक्सली कमांडर देवा और हिड़मा के गढ़ में जाकर उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से मुलाकात की. 

जवानों के साथ बाइक पर बैठकर गए 

प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा बस्तर के दौरे पर हैं. वे दंतेवाड़ा में आयोजित हो रहे बस्तर पंडुम में शामिल होने से पहले सुकमा में नक्सली कमांडर देवा और हिड़मा के गढ़ रायगुडेम पहुंचे.

Latest and Breaking News on NDTV

उन्होंने नक्सलियों के गढ़ में हेलीपेड से लेकर गांव तक बाइक का सफर तय किया है. वहीं गांव में जन चौपाल लगाकर नक्सल प्रभावित इलाके के ग्रामीणों से बातचीत भी की. 

सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित

दरअसल रायगुडेम नक्सलियों की बटालियन नंबर 1 का इलाका है. यहां हाल ही में सुरक्षाबलों का कैंप स्थापित किया गया है.  सेंट्रल कमेटी मेंबर माड़वी हिड़मा और बटालियन नंबर 1 के कमांडर देवा का वर्चस्व रहा है. कैंप खुलने के बाद नक्सली बैकफुट पर हैं.  विजय शर्मा छ्त्तीसगढ़ के पहले उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री हैं जो नक्सलियों के इस गढ़ में पहुंचे हैं. हालांकि, विजय शर्मा के आने से पहले इलाके में तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. 

ये भी पढ़ें ... इसलिए मात खा रहे हैं नक्सली 

पहले भी इन इलाकों में पहुंचे थे शर्मा

ये पहली बार नहीं है जब विजय शर्मा हिड़मा के इलाके में गए हैं. इसके पहले भी वे नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती पहुंच चुके हैं. यहां पहुंचने वाले वे प्रदेश के पहले गृहमंत्री हैं. विजय शर्मा के जाने के बाद इलाके में विकास भी पहुंच रहा है. 5 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा आएंगे. दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम कार्यक्रम के समापन में शिरकत करेंगे. आज छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

ये भी पढ़ें LMG के साथ नक्सली ने सरेंडर किया तो 5 लाख, डंप हथियार बरामद कराने पर मिलेगा इतने लाख का इनाम, देखें डिटेल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close