विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2023

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के बीच विभागों का हुआ बंटवारा, डिप्टी सीएम विजय शर्मा को मिला गृह विभाग

डिप्टी सीएम अरूण साव को लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य की जिम्मदारी सौंपी गई है. वहीं प्रदेश के दूसरे डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Vijay Sharma) को गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के बीच विभागों का हुआ बंटवारा, डिप्टी सीएम विजय शर्मा को मिला गृह विभाग
छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले उनके विभाग

Chhattisgarh News: आखिरकार छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय ((Vishnu Deo Sai) ) ने अपने मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा कर दिया. जिसमें खुद CM ने अपने पास सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा एवं जनसंपर्क, वाणिज्यकर, (आबकारी) और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी रखी है. सीएम साय ने विभागों के बंटवारे के बाद सभी को शुभकामनाएं दी और कहा कि सभी निष्ठा के साथ काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सुशासन, कानून व्यवस्था दुरुस्त होगी और बेटी -बहनें सुरक्षित रहेंगी. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरूण साव (Arun Sao) को लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि एवं विधायी कार्य की जिम्मदारी सौंपी गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

डिप्टी सीएम विजय शर्मा को मिला गृह एंव जेल मंत्रालय  

वहीं प्रदेश के दूसरे उपमुख्मंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) को गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बृजमोहन अग्रवाल को स्कूल एवं उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग दिया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं रामविचार नेताम को आदिमजाति विकास, अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय दिया गया है. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय की जिम्मेदारी दयालदास बघेल को सौंपी गई है. 

ये भी पढ़ें Year Ender 2023 : छत्तीसगढ़ की दो महिला कमांडों ने किया नक्सलियों का एनकाउंटर, मिला आउट ऑफ़ टर्न प्रमोशन

कई दिनों से विभागों के बंटवारे का था इंतजार

ओपी चौधरी को वित्त, वाणिज्यिक कर, आवास एवं पर्यावरण, लखनलाल देवांगन को वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है. लक्ष्मी राजवाड़े को महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Latest and Breaking News on NDTV

श्याम बिहारी जायसवाल को स्वास्थ्य विभाग, टंकराम वर्मा को खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग मिला है. केदार कश्यप को वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग मिला है. सभी को विभागों के बांटे जाने का इंतजार था और शुक्रवार को यह इंतजार खत्म हो गया.

ये भी पढ़ें CM विष्णु देव साय का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को 5 साल तक मिलेगा फ्री चावल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close