DSP कल्पना वर्मा पर प्यार में करोड़ों लुटाने वाले दीपक टंडन अब खुद ठगी के आरोप में फंसते नजर आ रहे हैं. उनके खिलाफ एक कोयला व्यापारी 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि दीपक टंडन के खिलाफ धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में पहले ही गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है.
सक्ती जिला में कोयला कारोबारी किशन शर्मा ने जान पहचान बढ़ाकर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर से करते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई है. उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपी दीपक उर्फ अबेंडकर टंडन ने कोयला कारोबारी किशन शर्मा को बड़े टेंडर और ट्रांसपोर्ट का लालच देकर 15 लाख रुपए नगद लिए और धोखाधड़ी की.
शासन-प्रशासन से परिचय का दिया हवाला
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि आरोपी दीपक उर्फ अबेंडकर टंडन ने पीड़ित किशन शर्मा से मुलाकात के दौरान शासन प्रशासन के लोगों से अच्छे संबंध होने की बात कहकर पीड़ित को भरोसा जीत लिया और फिर धोखाधड़ी को अंजाम दिया.
चेक से जगाया भरोसा
आरोपी दीपक उर्फ अंबेडकर टंडन ने बाकायदा 15 लाख रुपये नगद लेने के बाद पीड़ित को HDFC बैंक के दो चेक दिए, जिसमें पहला चेक 4 लाख रुपये का था. वहीं दूसरा ब्लैंक चेक था.
ऐसे हुआ खुलासा
पीड़ित किशन शर्मा ने आरोपी को पैसे तो दे दिए, लेकिन सालों बीत जाने के बाद भी जब काम नहीं हुआ, तो पीड़ित ने बैंक जाकर चेक जमा किया, तब पता चला कि दिए गए चेक के खाते बहुत पहले बंद हो चुके हैं.
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
पीड़ित किशन शर्मा ने धोखाधड़ी की जानकारी लगते ही इसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक शक्ति के पास पहुंचकर की. इसके साथ ही पीड़ित ने धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए जांच की मांग भी की है. वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने कहा कि लिखित आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच संबंधित थाने से कराई जाएगी और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पीड़ित ने जारी किया वीडियो संदेश
पीड़ित किशन शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक 3 मिनट 11 सेकंड का वीडियो जारी कर सम्बंधित धोखाधड़ी के बारे में बात रखते हुए कार्रवाई की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने आम लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है.