![पंचायत चुनाव : नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी का किया मर्डर, आधी रात को घर में घुसकर मार डाला पंचायत चुनाव : नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी का किया मर्डर, आधी रात को घर में घुसकर मार डाला](https://c.ndtvimg.com/2025-02/9du3r72_dhh_625x300_07_February_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Naxalites Murderd Sarpanch Candidate: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले नक्सलियों ने सरपंच प्रत्याशी की हत्या कर दी है. आधीरात को घर में घुसकर नक्सलियों ने धारदार हथियार से हमला कर मार डाला है. मामला जिले के अरनपुर गांव का है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
दरअसल अरनपुर गांव जोगा बारसा सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. गुरुवार की रात को नक्सली जोगा के सरपंच पारा के घर में आ धमके. रात करीब 12 बजे नक्सलियों ने कुल्हाड़ी से वार कर दरवाजा तोड़ा और घर के अंदर घुस गए. धारदार हथियार से वार कर उसे बेरहमी से मार डाला.
जोगा बारसा की पत्नी अरपुर की सरपंच रह चुकी हैं. इस बार पुरुष सीट होने के कारण जोगा खुद सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रहे थे. बताया जा रहा है कि पहले भी नक्सली जोगा को धमकी दे चुके हैं. लेकिन नक्सलियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें
दो दिन पहले ग्रामीण की हत्या
पंचायत चुनाव के पहले नक्सली अपने आधार वाले इलाकों में दहशत फैलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. नक्सलियों ने दो दिन पहले अरपुर के पास के गांव बुरगुम में एक ग्रामीण की हत्या की थी. नक्सलियों की इस करतूत से पंचायत चुनाव में असर देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें नक्सल इलाके में पहुंचे रक्षा मंत्रालय के अफसर, दिखा ऐसा नजारा कि ...