Naxalites In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक नक्सली पुलिस कस्टडी से चकमा देकर फरार हो गया है. पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया था. यहां उसकी तबियत बिगड़ गई थी. इस मामले में एसपी ने दो जवानों को सस्पेंड कर दिया है. भागे गए नक्सली का नाम देवा बताया जा रहा है.
ऐसे हुआ फरार
जानकारी के मुताबिक़ दंतेवाड़ा पुलिस ने अरनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 14 मई को 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. इनमें जनमिलिशिया सदस्य देवा भी शामिल था. इन सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था. जेल जाने के बाद नक्सली देवा राम नुप्पो की तबियत बिगड़ गई. जवान उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए. यहां उसे एडमिट किया गया था. 17 मई की रात को पुलिस को चकमा दे दिया और भाग गया. जवान उसे खोजते रह गए. जैसे ही ये खबर फैली पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इधर दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय ने लापरवाही पर दो जवानों को सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ें Exclusive Interview : बजट को ख़ास बनाने के लिए क्या करते हैं पीएम मोदी? इस इंटरव्यू में खोल दिए राज...
सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही पुलिस
इस मामले में अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिले के सभी पुलिस थानों में इसकी सूचना दे दी गई है. SP गौरव राय और ASP आरके बर्मन ने NDTV को बताया कि अस्पताल में दो जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है. फरार नक्सली की तलाश की जा रही है. बता दें कि पुलिस कस्टडी से भागा गया नक्सली देवा दंतेवाड़ा जिले के रेवाली का रहने वाला है. ये नक्सलियों का जनमिलिशिया सदस्य है.
ये भी पढ़ें NDTV Exclusive Interview: विपक्ष के हमले पर PM का जवाब, रोजगार के मामले पर जानिए क्या कहा मोदी ने ?