
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इसके आरोप एक खेल अधिकारी पर लगे हैं. मामला जिले के जावंगा एजुकेशन सिटी का है. छात्रा के परिजन ने आदिवासी थाना में पॉक्सो एक्ट और एट्रोसिटी के तहत मामला पंजीबद्ध करवाया है। आरोपी पीटीआई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये है मामला
दंतेवाड़ा की जावंगा एजुकेशन सिटी के एक खेल अधिकारी का बेहद घिनौना कृत्य सामने आया है. पीटीआई अजय सिंह ने एक नाबालिग छात्रा को घर में काम करने के बहाने बुलाया. उसको बुरी नियत से छुआ उसके साथ छेड़खानी की. ये आरोप खुद छात्रा ने लगाए हैं. छात्रा ने बताया कि अजय सिंह ने अपने घर में बुलाया. उसके साथ अश्लीलता करने लगा और उसको बुरी नियत से पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें MP फिर शर्मसार ! रेप पीड़ित नाबालिग ने किया सुसाइड, FIR दर्ज करवाने परिजनों को करना पड़ गया ये काम
जेल भेज दिया है
इसके बाद परिजन ने आदिवासी थाना में लिखित में शिकायत की. आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया. ASP आर के बर्मन ने बताया आरोपी को प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें CG: पुलिस का ये काम 'गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में दर्ज, कर दिया इतना बड़ा कमाल