
Vehicle Challan News: मुख्य मार्ग पर मोटरसाइकिल से खतरनाक स्टंट दिखाना एक युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने उस पर 6500 रुपये का चालान ठोकते हुए उसका मामला परिवहन विभाग को भेजा है, जहां उसके लाइसेंस निरस्तीकरण की प्रक्रिया की जा रही है.
पेंड्रा दुर्गा चौक मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह पुरानी बस्ती के रहने वाले निखिल कुशवाह पिता गोपाल कुशवाहा अपनी मोटरसाइकिल पर खतरनाक तरीके से स्टंट कर रहे थे. किसी ने उनका फोटो और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
वीडियो सामने पर हुई कार्रवाई
वीडियो सामने आने पर यातायात विभाग के सूबेदार सिद्धार्थ शुक्ला ने तत्काल संज्ञान लिया और युवक की पहचान कर जांच शुरू की. पुष्टि होने पर पुलिस ने घर जाकर उस पर 184 एमवी एक्ट (खतरनाक ड्राइविंग), 194(4) (बिना हेलमेट) और अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई की और 6500 रुपये का चालान थमाया. साथ ही युवक के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए परिवहन विभाग को प्रतिवेदन भेज दिया है. इस कार्रवाई में एएसआई भगत, आरक्षक सुशांत वर्मा और विकास पांडेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
पुलिस ने वारदात पर जताई चिंता
यातायात सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सहजल राम भगत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, योगी अधिकारी पुलिस श्याम सिदार लगातार जागरुकता अभियान चला रहे हैं. इसके बावजूद इस तरह की घटनाएं सामने आना सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है.
यह भी पढ़ें- Constable Result: छत्तीसगढ़ कांस्टेबल रिजल्ट जारी; हर्षित ने लहराया परचम, यहां देखिए अपना रिजल्ट
पुलिस अधीक्षक सहजल राम भगत ने कहा कि स्टंटबाजी सड़क पर अन्य लोगों की जान को भी जोखिम में डालती है. इसलिए ऐसे मामलों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश पुलिस में फिर बंपर भर्ती: ASI, सूबेदार और स्टेनो की 500 पदों पर वैकेंसी, 3 अक्तूबर से करें आवेदन