विज्ञापन

CG Vyapam Constable Result: छत्तीसगढ़ कांस्टेबल रिजल्ट जारी; हर्षित ने लहराया परचम, यहां देखिए अपना रिजल्ट

CG Vyapam Constable Result: इस परीक्षा में हर्षित कुमार देवानगन ने 100 में से 91.500 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं रितेश कुमार गवेल 89.500 अंकों के साथ दूसरे और राहुल वर्मा 88.750 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

CG Vyapam Constable Result: छत्तीसगढ़ कांस्टेबल रिजल्ट जारी; हर्षित ने लहराया परचम, यहां देखिए अपना रिजल्ट
CG Vyapam Constable Result: छत्तीसगढ़ कांस्टेबल रिजल्ट जारी; हर्षित ने लहराया परचम, यहां देखिए अपना रिजल्ट

CG Vyapam Abkari Arkshak Excise Constable Result: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने एक्साइज कांस्टेबल यानी आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा (CG Vyapam Constable Exam 2025) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट मंडल की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in  पर देख सकते हैं. लंबे समय से उम्मीदवारों को इस परिणाम का इंतजार था, जो अब समाप्त हो गया है. CG व्यापम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम अपलोड कर दिया है. यह परीक्षा 27 जुलाई को आयोजित हुई थी, जिसमें कुल 2,16,307 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. रिजल्ट के साथ ही सभी उम्मीदवारों की प्राप्तांक सहित संयुक्त मेरिट लिस्ट भी जारी की गई है.

हर्षित बने टॉपर

इस परीक्षा (Abkari Arkshak Excise Constable) में हर्षित कुमार देवानगन ने 100 में से 91.500 अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं रितेश कुमार गवेल 89.500 अंकों के साथ दूसरे और राहुल वर्मा 88.750 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

ऐसी थी फिजिकल योग्यता

भर्ती प्रक्रिया में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 167.5 सेमी रखी गई है. अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए यह सीमा 165 सेमी है. पुरुष उम्मीदवारों का सीना सामान्य स्थिति में 81 सेमी और फुलाने पर 86 सेमी होना अनिवार्य है. वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 152.4 सेमी तय की गई है.

परीक्षा प्रक्रिया

भर्ती के लिए आवेदन 7 अप्रैल से 2 मई 2025 तक लिए गए थे. करेक्शन विंडो 3 से 5 मई तक खुली थी. परीक्षा में 100 वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रश्न पूछे गए थे, जिनमें सामान्य अध्ययन, पंचायती राज, ग्रामीण विकास योजनाएं, छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान और सामान्य हिंदी से जुड़े सवाल शामिल थे. उम्मीदवारों के अंकों के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार की गई.

ऐसे देखें रिजल्ट

आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाएं.

“Results” या “Abkari Arkshak Excise Constable” लिंक पर क्लिक करें.

रोल नंबर/आवेदन संख्या दर्ज करें.

सबमिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025: माता शारदा के दर्शन; नवरात्रि के दौरान मैहर स्टेशन पर इन ट्रेनों का विशेष ठहराव

यह भी पढ़ें : Poonam Pandey in Ramlila: लव कुश रामलीला में पूनम पांडे की एंट्री; संतों का विरोध, कंप्यूटर बाबा ने ये कहा

यह भी पढ़ें : Oscar 2026: "होमबाउंड" का ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन; CM मोहन बोले - MP के लिए गौरव का क्षण, यहां हुई पूरी शूटिंग

यह भी पढ़ें : Soybean Crop: सोयाबीन की फसल खराब; अन्नदाताओं की गुहार, एक्शन में शिवराज ने कलेक्टर को कॉल कर ये कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close