विज्ञापन

बीजापुर में CRPF जवान की करंट लगने से मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

CG CRPF News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान सुजॉय पाल की करंट लगने से मौत हो गई. वह गंगालूर स्थित CRPF कैंप में था जब यह घटना हुई.

बीजापुर में CRPF जवान की करंट लगने से मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Bijapur News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में करंट लगने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान की मृत्यु हो गई. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 
अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के गंगालूर स्थित कैंप में करंट लगने से 195 वीं बटालियन के जवान सुजॉय पाल की मृत्यु हो गई. 

इलाज के दौरान तोड़ा दम 

उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को लगभग 6.30 बजे पाल जब शिविर में था तब वह करंट की चपेट में आ गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद अधिकारियों ने पाल को गंगालूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान पाल की मृत्यु हो गई. अधिकारियों ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

पश्चिम बंगाल का रहने वाला था जवान 

उन्होंने बताया कि पाल पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले का निवासी था. पाल के शव को उसके पैतृक ग्राम भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

ये भी पढ़ें- YouTube के सहारे लक्ष्य चौहान ने JEE परीक्षा किया फतह, डिफेंस में जाकर देश सेवा करना चाहता है छात्र

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close