Chhattisgarh News: गरियाबंद (Gariaband) में शनिवार को CRPF के शहीद जवान राजेश कुमार ध्रुव (Rajesh Kumar Dhruv) की अंतिम यात्रा निकली. इस दौरान शहीद को विदाई देने जनसैलाब उमड़ा. शहीद राजेश की अंतिम यात्रा में जनता ने राजेश ध्रुव अमर रहे और देशभक्ति के नारे लगाए. इसके साथ ही कड़ी सुरक्षा के बीच पार्थिव शरीर के जिला मुख्यालय पहुंचने पर सभी लोगों ने फूल बरसा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद शहीद राजेश ध्रुव का शव शहर में कुछ देर रुकने के बाद उनके गृह ग्राम रवेली (छुरा) के लिए रवाना कर दिया गया.
नक्सल ऑपरेशन के दौरान हुए शहीद
दरअसल, गरियाबंद एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान झारखंड के चाईबासा में गुरुवार को IED ब्लास्ट में CRPF जवान राजेश ध्रुव शहीद हो गए थे. राजेश कोबरा बटालियन 209 (Cobra Battalion) में आरक्षक पद पर तैनात थे. उनका पार्थिव शरीर आज विमान से रायपुर आने के बाद राजिम होते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच दोपहर लगभग 11.45 को जिला मुख्यालय पहुंचा.
ये भी पढ़ें - IAF की 91वीं वर्षगांठ: एयर शो में दिखा लड़ाकू विमान का दम, कई एयरक्राफ्ट ने किया शानदार प्रदर्शन, देखें VIDEO
गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद पंचतत्व में विलीन हुए राजेश ध्रुव
छुरा पहुंचते ही शहीद राजेश के वाहन के आगे बाइक रैली निकालते हुए सैकड़ों युवा उनके गृह ग्राम रवेली पहुंचे. इस दौरान रवेली गांव का नजारा बिल्कुल अलग था, गांव के चारों ओर देशभक्ति के नारे लगते रहे. शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास ले जाया गया पुलिस और CRPF के जवान शहीद राजेश के शव को गाड़ी से उतारकर अपने कंधों पर उठाकर घर तक लेकर गए. जहां लोगों ने तिरंगे में लिपटे शहीद के अंतिम दर्शन किए. इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई. शहीद के अंतिम संस्कार से पहले जिला पुलिस और CRPF के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
ये भी पढ़ें - जबलपुर की लॉ यूनिवर्सिटी का ऐतिहासिक फैसला, छात्राओं को मिलेगी मासिक धर्म की छुट्टी