
Holi Crime : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां होली के दूसरे दिन मारपीट में एक युवक की मौत हो गई. मृत युवक का नाम गजेंद्र साहू उर्फ बिट्टू था. पुलिस ने इस मामले में एक ही परिवार के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन छह आरोपियों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. दरअसल, 16 मार्च की सुबह करीब 11 बजे धनेश्वर साहू नाम के व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों गजेंद्र साहू (बिट्टू), देवेंद्र साहू और डुम्मू यादव के साथ मोटर साइकिल से घूमने निकला था. वे लोग मड़ेली गांव के गौठान के पास पहुंचे और बाइक खड़ी करके अंदर चले गए. वहां उनकी मुलाकात गांव के ही चेतन साहू से हुई. दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद चेतन साहू और उसके साथी वहां से चले गए.
... आगे क्या हुआ ?
जब धनेश्वर साहू गौठान से बाहर आ रहा था, तो देखा कि एक ही परिवार के छह लोग आपस में झगड़ रहे हैं. तभी वे लोग धनेश्वर साहू के साथ मारपीट करने लगे. ये देख गजेंद्र साहू उर्फ बिट्टू झगड़ा छुड़ाने आया. तभी चेतन साहू पीछे से लकड़ी का मोटा डंडा लेकर दौड़ा और गजेंद्र के सिर पर कई बार मारा. गजेंद्र जमीन पर गिर गया और बेहोश हो गया. चेतन वहीं नहीं रुका और गिरे हुए गजेंद्र को डंडे से मारता रहा.
अस्पताल में हुई मौत
गंभीर रूप से घायल गजेंद्र को पहले कुरूद के अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल रेफर किया गया. इलाज के दौरान गजेंद्र की मौत हो गई. बिरेझर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सभी मड़ेली गांव के ही निवासी हैं. पकड़े गए आरोपियों में ये नाम शामिल हैं -
- चेतन साहू (24),
- चंदूराम साहू (42),
- द्वारिका (52),
- खुशबू (22),
- चंद्रिका बाई साहू (45)
- तारिणी साहू (25)
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया डंडा भी जब्त कर लिया है. सभी आरोपियों पर हत्या और मारपीट का मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही अदालत में चालान पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार