
Indian Railways Train Cancelled: भारतीय रेलवे आए दिन अपने सेवाओं के देखरेख के लिए कुछ ट्रेनों के संचालन को प्रभावित करता रहता है. इसी क्रम में उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railways) ने कानपुर (Kanpur) और लखनऊ (Lucknow) के बीच 32 ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया है. इस रूट पर मेंटेनेंस (Maintenance Work) का काम 30 मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है. आइए आपको इससे जुड़ी और भी अहम जानकारी विस्तार से देते हैं.

इस वजह से निलंबित हुई 32 ट्रेनें
लखनऊ और कानपुर के बीच रेल रूट पर आने वाले गंगा ब्रिज के रखरखाव का काम किया जा रहा है. इसके तहत बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए एनसीआर रखरखाव योजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य भविष्य में रेल सेवाओं में सुधार करना है. इस योजना ने ट्रेनों के संचालन को काफी हद तक बदल दिया है, जिससे कुल 74 ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ हैं.
इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
इस रखरखाव कार्य के दौरान झांसी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, मुंबई एक्सप्रेस, पुणे एक्सप्रेस, गोरखपुर एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. चल रहे काम को समायोजित करने के लिए कुछ मार्गों को बदला भी गया है. वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक (डीसीएम) कुलदीप तिवारी ने यातायात अवरोध के बारे में बात करते हुए कहा कि यह एक व्यापक अवरोध था. इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए रेलवे खंड को हर दिन नौ घंटे तक अवरुद्ध करने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें :- Betwa River: जीवनदायिनी बेतवा के उद्गम स्थल पर लगा निर्जल पत्थरों का अंबार, जल संकट का बढ़ा खतरा
इन ट्रेनों को 1 मई तक किया गया रद्द
इस रूट पर चलने वाली कुछ खास ट्रेनें, जैसे 51813/14 झांसी-लखनऊ और 64203/04 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू को 20 मार्च से 1 मई 2025 तक के लिए रद्द कर दिया गया है. जो यात्री इन मार्गों से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, उन्हें अतिरिक्त परेशानी से बचने के लिए परिवहन के अन्य साधनों की तलाश करनी होगी और उन्हें अपनी यात्रा योजनाओं को तदनुसार बदलने के लिए अन्य साधन उपलब्ध कराए जाने चाहिए.
ये भी पढ़ें :- Chhatarpur News: एक साल पहले मृत प्रभारी प्रिंसिपल शिक्षा विभाग के कागजों में निकला जिंदा, लगा दी गई बोर्ड कॉपी जांचने की ड्यूटी!