विज्ञापन

Betwa River: जीवनदायिनी बेतवा के उद्गम स्थल पर लगा निर्जल पत्थरों का अंबार, जल संकट का बढ़ा खतरा

Betwa River Bad Condition: एमपी के लिए जीवनदायिनी माने जाने वाली बेतवा नदी की आज हालत बहुत खराब है. रायसेन में इसका उद्गम स्थल पूरी तरह सूख चुका है. इसको लेकर किसानों और विशेषज्ञों में चिंता बनी हुई है. आइए आपको इस मुद्दे पर विस्तार से जानकारी देते हैं.

Betwa River: जीवनदायिनी बेतवा के उद्गम स्थल पर लगा निर्जल पत्थरों का अंबार, जल संकट का बढ़ा खतरा
Betwa River Origin Dried: बेतवा नदी का उद्गम स्थल सूखा

Betwa River Origin Point: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पहचान और जीवनदायिनी कही जाने वाली बेतवा नदी (Betwa River) आज अपने अस्तित्व की बड़ी लड़ाई लड़ रही है. रायसेन (Raisen) जिले के झिरी ग्राम से निकलने वाली यह नदी अब पूरी तरह से सूख चुकी है. सीएम मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने हाल ही में इस नदी में नर्मदा (Narmada RIver) का पानी मिलाने की घोषणा की थी, लेकिन आज तक यह केवल कागजों में ही रह गई... नतीजा यह हुआ कि आज बेतवा नदी सूखी, दम तोड़ती और कराहती हुई नजर आ रही है... जिन पुलों के नीचे और उद्गम स्थलों पर कभी लहराती जलधाराएं बहा करती थीं, वहां अब सिर्फ सूखी धरती और काई जमी हुई जलधाराएं नजर आ रही हैं. यह केवल एक नदी का सूखना नहीं, बल्कि रायसेन, विदिशा (Vidisha) और आसपास के इलाकों के लिए बड़े जल संकट की चेतावनी है.

लगातार सूखती जा रही बेतवा नदी

लगातार सूखती जा रही बेतवा नदी

सूख गया उद्गम स्थल

एमपी के रायसेन जिले में बेतवा का उद्गम स्थल अब सूख चुका है. बोरिंग के कारण जलधारा टूट चुकी है और पानी का बहाव थम चुका है. यह समस्या केवल रायसेन तक सीमित नहीं है, बल्कि बेतवा के पूरे जलमार्ग को प्रभावित कर रही है.

बेतवा नदी का उद्गम स्थल

बेतवा नदी का उद्गम स्थल

'पुरातन काल से निकल रहा था पानी'

इस क्षेत्र के जानकार गोपाल दास महाराज बेतवा नदी के बारे में बताते हैं कि 'यहां पुरातन काल से एक बावड़ी थी, जिसमें से पानी निकलता था और वहीं से बेतवा नदी की धारा शुरू होती थी. लेकिन, देखरेख के अभाव में अब यह पूरी तरह सूख गई है.' दूसरी तरफ, राकेश मीणा का कहना है कि रायसेन से लेकर विदिशा तक बेतवा के जल को रोकने और बोरिंग के जरिए पानी को निकाला जा रहा है. जंगलों को काटकर और नदी के प्राकृतिक प्रवाह को रोक कर इसे बर्बाद किया जा रहा है. बेतवा को खत्म करने की यह साजिश बहुत ही गंभीर है.

लगातार सूखती जा रही बेतवा नदी

लगातार सूखती जा रही बेतवा नदी

क्या है कारण

बेतवा का यह हाल सिर्फ मौसम की मार नहीं, बल्कि इंसानी लालच और लापरवाही का नतीजा भी है. गैरकानूनी तरीकों से जंगलों को काटना, रेत का अवैध उत्खनन और तेजी से घटती जा रही बारिश ने इस नदी को मौत के कगार पर ला खड़ा किया है. विचारक बृजेंद्र पांडे कहते हैं कि बेतवा आज अपने वजूद की लड़ाई लड़ रही है. 40 साल पहले हमने एक आंदोलन किया था, जब भोपाल के कलियासोत का गंदा पानी इस नदी में मिलाया गया था. कलेक्टर और सांसद से कई बार निवेदन किया लेकिन आज तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला.

बेतवा नदी के पानी का अंधाधुंध दोहन हुआ. न तो जल संरक्षण की चिंता की गई और न ही दीर्घकालिक प्रबंधन की कोशिशें हुईं. जलग्रहण क्षेत्रों में अतिक्रमण बढ़ता गया और पानी संचित करने की जगहें बसाहट और निर्माण की भेंट चढ़ गईं.

किसानों ने बताई परेशानी

किसान लक्ष्मण मीणा ने कहा, "बेतवा की जलधारा पूरी तरह टूट चुकी है. यह बेहद चिंताजनक और निंदनीय विषय है. आज बेतवा की यह हालत हो गई और किसी ने इसकी सुध नहीं ली. हर बार की तरह, अधिकारी इस बार भी अपना रटा-रटाया बयान देकर पल्ला झाड़ रहे हैं."

Latest and Breaking News on NDTV

कलेक्टर ने कही ये बात

रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बेतवा की खराब हालत को लेकर कहा, 'रायसेन के लिए यह सौभाग्य की बात है कि बेतवा का उद्गम यहीं से होता है. यह एक आस्था का केंद्र भी है. हमने इस पर काम करने की योजना बनाई है और जल्द ही इसके परिणाम दिखाई देंगे.'

ये भी पढ़ें :- MP के सीनियर IPS अधिकारी एवं स्पेशल DG रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन,शिवराज से कमलनाथ तक ने जताया दुख

क्या फिर जिंदा हो सकती है बेतवा?

बेतवा सिर्फ एक नदी नहीं, बल्कि रायसेन, विदिशा और मध्य प्रदेश की धरोहर है. अगर समय रहते हमने इसे बचाने के लिए कदम नहीं उठाए, तो आने वाली पीढ़ियां सिर्फ सूखी नदी का इतिहास ही पढ़ेंगी. हमें चाहिए कि आज ही से जागें, मिलकर प्रयास करें और बेतवा को फिर से जीवन दें.

ये भी पढ़ें :- Chhatarpur News: एक साल पहले मृत प्रभारी प्रिंसिपल शिक्षा विभाग के कागजों में निकला जिंदा, लगा दी गई बोर्ड कॉपी जांचने की ड्यूटी!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close