
Chhattisgarh Budget Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) में सोमवार को खस्ताहाल जल जीवन मिशन (Jal Jivan Mission) का मुद्दा खूब गूंजा. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत (Dr. Charandas Mahant) ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान जल जीवन मिशन के अपूर्ण कार्य और राशि का मुद्दा उठाया. इस दौरान महंत ने राज्य सरकार से पूछा कि 2250 करोड़ रुपये आना था केन्द्रांश, लेकिन अब 2158 करोड़ रुपये का केन्द्रांश मोदी सरकार की ओर से अब तक नहीं दिया गया, ऐसा क्यों?
इसके जवाब में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि भारत सरकार ने 2028 तक योजना बढ़ाने की बात कही है. भारत सरकार के बजट में प्रावधान किया गया है, आने वाले वक्त में बजट इसके लिए आएगा. साव ने आगे कहा कि 26 हजार करोड़ का जल जीवन मिशन है. जल जीवन मिशन का 50 से 60 प्रतिशत काम ही पूरा हुआ है, घरेलू नल कनेक्शन 80 प्रतिशत से ज्यादा हुई है. इसके बाद महंत ने फिर पूछा कि इस योजना के तहत 13 हजार 376 करोड़ का ही भुगतान हुआ है, ऐसा क्यों? इसके जवाब में डिप्टी सीएम साव ने कहा कि राशि की उपलब्धता के आधार पर भुगतान किया जा रहा है.
मूणत के जवाब से विपक्ष हुआ नाराज
इसके बाद महंत ने पूछ कि योजना से जुड़े फंड का भुगतान धीमा क्यों है. क्या इसी वजह से केंद्र से भी पैसे नहीं आ रहे हैं? इसके जवाब में पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक राजेश मूणत ने कहा कि पुरानी सरकार के कर्म की वजह से आज ये स्थिति है, जब आपकी सरकार थी, तब निर्देश दे सकते थे.
यह भी पढ़ें- रायगढ़ के विद्युत सब स्टेशन में लगी भीषण आग, 300 से ज्यादा ट्रांसफार्मर आग की चपेट में
इसके बाद महंत ने कहा कि कब तक ये कहकर बचेंगे की पुरानी सरकार का है. आप जांच करवा सकते हैं, करवा लीजिए. इस पर धर्मजीत सिंह ने कहा कि जांच की मांग करते हैं और फिर ईडी व सीडी को लेकर जुलूस भी निकालते हैं.
Constable shoots ASI : रायपुर में कांस्टेबल ने एएसआई को मारी गोली, ITBP कैंप में मचा हड़कंप