छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने शुक्रवार को जिला अध्यक्षों की नई सूची जारी कर दी है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने यह सूची जारी की है. इस सूची में कई जिलों में बदलाव किए गए हैं और कई नए चेहरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
सूरजपुर की कमान शशि सिंह कोराम को
सूरजपुर जिले में पहली बार किसी आदिवासी महिला को कांग्रेस जिला अध्यक्ष बनाने का मौका मिला है. शशि सिंह कोराम को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
वह वर्तमान में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं और 2024 लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट भी मिला था. शशि सिंह पूर्व कैबिनेट मंत्री तुलेश्वर सिंह की बेटी हैं और लंबे समय से संगठन में सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ें- एक साथ बीमार हुए 14 बच्चे! रतनजोत के बीज खाने से बिगड़ी हालत, 10 को किया रेफर
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार यह नियुक्ति कांग्रेस में महिला और आदिवासी नेतृत्व को मजबूत करने का संकेत है.
नई जिला अध्यक्षों की सूची
- महासमुंद – द्वारिकादिश यादव
- मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर – अशोक श्रीवास्तव
- मोहल्ला-मनपुर-अंबागढ़ चौकी – सुरजीत सिंह ठाकुर
- मुंगेली – घनश्याम प्रसाद वर्मा
- नारायणपुर – राजेश कुमार दीवान
- रायगढ़ शहर – शाखा यादव
- रायगढ़ ग्रामीण – नागेंद्र नेगी
- रायपुर शहर – श्रीकुमार शंकर मेनन
- रायपुर ग्रामीण – राजेंद्र पप्पू बंजारे
- राजनांदगांव शहर – जितेंद्र उदय मुदलियार
- राजनांदगांव ग्रामीण – विपिन यादव
- शक्ति – रश्मि गाभेल
- सुकमा – हरीश लखमा
- सूरजपुर – शशि सिंह कोराम
- सरगुजा – बालकृष्ण पाठक
ये भी पढ़ें- पंडित घर में चला रहा था 'सेक्स रैकेट'! पुलिस लात मारते हुए ले गई थाने, देखें VIDEO