
Vote Chor Gaddi Chhor News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजनीति में कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया. बिलासपुर (Bilaspur) के मुंगेली नाका स्थित ग्रीन गार्डन मैदान में आयोजित वोट चोर–गद्दी छोड़ आमसभा में नेताओं ने भाजपा सरकार को वोट चोरी का दोषी ठहराते हुए जनता से भाजपा को सत्ता से बाहर करने की अपील की.
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पूरे प्रदेश में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाएगी. उन्होंने दावा किया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है और चुनाव आयोग पर सरकार का दबाव साफ झलक रहा है. पायलट ने कटाक्ष करते हुए कहा पहले लगता था कि दाल में कुछ काला है, लेकिन अब तो पूरी दाल ही काली हो गई है. उन्होंने भाजपा पर विकास और रोजगार जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी नेताओं को ईडी और सीबीआई के जरिए डराने का खेल खेला जा रहा है.
'वोट चोरी से गिरी हमारी सरकार'
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभा में कहा कि राहुल गांधी ने फर्जी वोटर्स की असलियत सामने ला कर रख दी है. बघेल ने कहा कि हमारी सरकार जनादेश से नहीं हटी, बल्कि वोट चोरी की वजह से सत्ता से बाहर हुई. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने एटम बम फोड़ा है. अभी हाइड्रोजन बम फूटना बाकी है. उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार किसानों, कर्मचारियों और युवाओं को नज़रअंदाज़ कर रही है. महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है, लेकिन भाजपा सरकार केवल प्रचार पर ध्यान दे रही है.
'वोट चोरी करने वाली पार्टी है भाजपा'
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मंच से भाजपा को वोट चोरी करने वाली पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि बस्तर में लोग बाढ़ से परेशान हैं, लेकिन भाजपा सरकार जश्न मनाने में व्यस्त है. बैज ने घोषणा की कि रायगढ़ में जल्द बड़ा आंदोलन होगा और छत्तीसगढ़ की जनता इस वोट चोर सरकार को उखाड़ फेंकेगी.
चरणदास महंत चुनावी रिकॉर्ड मिटाने के लगाए आरोप
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान 44 सीटों के रिकॉर्ड बदले गए, लेकिन कांग्रेस की शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने सवाल उठाया कि चुनावी रिकॉर्ड क्यों मिटाए जा रहे हैं और फर्जी वोटिंग पर सरकार चुप क्यों है.
'भाजपा दफ्तर से तय होती है चुनाव की तारीख'
वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने आरोप लगाया कि देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीख पहले भाजपा कार्यालय से आती है, उसके बाद चुनाव आयोग औपचारिक ऐलान करता है. सिंहदेव ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस के स्लीपर सेल के जरिए वोटर लिस्ट में हेरफेर किया जा रहा है.
'राहुल गांधी ने वोट चोरी का भंडाफोड़ कर बोलती बंद कर दी'
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने वोट चोरी का भंडाफोड़ कर भाजपा नेताओं की बोलती बंद कर दी हैं. उन्होंने कहा कि पहले अमित शाह कहते थे कि भाजपा की सरकार 40 साल चलेगी, इसका मतलब था कि उन्हें वोट चोरी पर भरोसा था, जनता के समर्थन पर नहीं.
यह भी पढ़ें- Investor Connect: बस्तर में खुलेगा उद्योग और रोजगार का नया द्वार, 200 से अधिक निवेशकों के आने की उम्मीद
इस सभा में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, देवेंद्र यादव समेत कई दिग्गज मंच पर मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- CG Cabinet Decisions: सौर ऊर्जा नीति में होगा बदलाव, CM साय ने कैबिनेट बैठक में लिए कई फैसले