Nagariye Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आगामी 11 फरवरी को मतदान होना है, लेकिन उससे पहले राजनीतिक घमासान तेज है और एक के बाद एक कांग्रेस बिना चुनाव लड़े मैदान छोड़ चुके हैं. इनमें एक मेयर का उम्मीदवार और 5 पार्षद उम्मीदवार शामिल हैं, जिनके नामांकन पत्र अलग-अलग कारणों से रद्द हो गए हैं.
धमतरी मेयर चुनाव में कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका
रिपोर्ट के मुताबिक धमतरी मेयर चुनाव में कांग्रेस को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब पार्टी प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन खारिज हो गया. वहीं, सूरजपुर जिले के विश्रामपुर नगर पंचायत में कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी नीलम यादव का नामांकन पत्र जाति प्रमाण पत्र के आधार पर खारिज़ कर दिया गया.
अंतिम समय में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी ने वापस ले लिया
वहीं दुर्ग नगर निगम में वार्ड नंबर 21 से कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी मीरा सिंह ने अंतिम समय में नाम वापस ले लिया, जबकि बिलासपुर नगर निगम के वार्ड 13 से कांग्रेस पार्षद उम्मीदवार श्याम पटेल द्वारा नामांकन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र नहीं दाखिल नहीं करने पर रद्द कर दिया गया.
बीजेपी ने 5 और कांग्रेस ने 4 महिला को दिया टिकट
गौरतलब नगरीय निकाय के चुनावी मैदान में बीजेपी, कांग्रेस और अन्य दलों के प्रत्याशी जोर आजमाइश कर रहे हैं.इस बार छत्तीसगढ़ के 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव होंगे. कांग्रेस ने सोमवार देर रात प्रत्याशियों की सूची जारी की, जबकि बीजेपी ने रायपुर समेत 10 नगर निगम में 5 और कांग्रेस ने 4 महिलाओं उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
10 प्रमुख नगर निगम में किस्मत आजमाएंगे विभिन्न दल
माना जा रहा है कि नामांकन के आखिरी दिन प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस के अलावा अन्य दल के प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. प्रत्याशी छत्तीसगढ़ के जिन 10 प्रमुख नगर निगमों में चुनाव में किस्मत आजमाएंगे. इनमें अंबिकापुर, कोरबा, चिरमिरी, जगदलपुर, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और रायपुर नगर निगम शामिल हैं.
11 फरवरी को मतदान, 15 फरवरी को होगी मतगणना
नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए चुनाव 11 फरवरी को कराए जाएंगे और मतगणना 15 फरवरी को कराई जाएगी. हालांकि कुल 173 नगरीय निकाय के लिए नामांकित प्रत्याशियों के लिए नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई थी. नामांकन वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस 1 मेयर और 5 पार्षद की रेस में पहले ही पिछड़ चुकी है.
ये भी पढ़ें-Cervical Cancer: क्या है सरवाईकल कैंसर? 3 साल में चपेट में आईं ग्वालियर की 1100 से ज्यादा महिलाएं