विज्ञापन

घर-पानी के लिए तरसती बैगा जनजाति, PM आवास निर्माण में हुआ घोटाला, जर्जर घरों में रह रहे पशु

Baiga Tribe in Chhattisgarh: जीपीएम जिले में रह रही बैगा जनजाति की हालत बेहद नाजुक है. ये जनजाति आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है. यहां न तो रहने के लिए मकान हैं और ना ही पीने के लिए पानी की व्यवस्था.

घर-पानी के लिए तरसती बैगा जनजाति, PM आवास निर्माण में हुआ घोटाला, जर्जर घरों में रह रहे पशु
पीएम आवास योजना के तहत मिले घरों की हालत बेहद खराब है.

Critical Condition of Baiga Tribe: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले (Gaurela-Pendra-Marwahi) की बैगा जनजाति (Baiga Tribe) आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है. इस जिले के जनजाति इलाकों में सरकार की तमाम योजनाएं फेल नजर आ रही है. यहां न तो रहने के लिए अच्छा घर है और न ही सड़क (Roads), स्कूल (School) और रोजगार (Employment) जैसी अन्य जरूरी चीजें. आपको बता दें कि विलुप्त होती विशेष पिछड़ी जनजातियों में से एक बैगा, जिन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए आजादी के बाद से लगातार सरकार की कई योजनाओं के माध्यम से उनके जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास किया गया. लेकिन, इतने साल बीत जाने के बाद भी स्थिति बद से बदतर है. 

सरकार की मूलभूत योजनाएं आज तक इस जनजाति तक नहीं पहुंच पाई है. ऐसे में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाली विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा आज भी पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रही है. NDTV की टीम ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में रहने वाली बैगा जनजाति तक पहुंचकर उनकी स्थिति की जायजा लिया, जिसे हम आपको बता रहे हैं...

राष्ट्रपति की दत्तक पुत्र मानी जाती हैं ये जनजाति

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में विशेष पिछड़ी जनजातियों की श्रेणी में अबूझमाड़िया, बैगा, बिरहोर, कमार और पहाड़ी कोरवा आते हैं. पूरे प्रदेश में इन जनजातियों की कुल आबादी लगभग दो लाख के आसपास है. छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों में पाई जाने वाली ये विलुप्त होती विशेष पिछड़ी जनजातियों के संरक्षण के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं चलाई. इन पांच जनजातियों को विशेष पिछड़ी जनजाति का दर्जा दिया गया है. इसके साथ ही इन्हें राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र भी माना जाता है. ये पांचों जनजाति छत्तीसगढ़ के अलग-अलग इलाकों में पाई जाती हैं. बस्तर में अबूझमाड़िया, जशपुर में बिरहोर, धमतरी में कमार, अंबिकापुर और कोरबा जिले में पहाड़ी कोरवा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में बैगा जनजाति पाई जाती है.

जनजाति क्षेत्र में पानी पीने के लिए प्राकृतिक जलस्त्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता है.

जनजाति क्षेत्र में पानी पीने के लिए प्राकृतिक जलस्त्रोतों पर निर्भर रहना पड़ता है.

GPM जिले में जंगली इलाकों में रहती है बैगा जनजाति

छत्तीसगढ़ में पाई जाने वाली ये जनजातियां जंगलों में रहती हैं. इनका निर्वहन इन्हीं जंगलों में होता है. इन जनजातियों की कम होती संख्या शासन-प्रशासन के लिए चिंता का कारण है, इसलिए इन्हें संरक्षित जनजाति के रूप में रखा गया है. आजादी के बाद से इन जनजातियों के संरक्षण के नाम पर अब तक करोड़ों रुपए खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन आज भी ये विशेष पिछड़ी जनजातियां मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर हैं.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गौरेला विकासखंड में रहने वाली बैगा जनजातियों के बीच NDTV की टीम पहुंची. जहां हमारी टीम ने बैगा जनजाति के लोगों के बीच कुछ समय बिताया और उनके रहन-सहन और सुविधाओं को लेकर बातचीत की. ये जनजाति अमरकंटक के तराई इलाकों करंगरा सलाहेघोरी, कैवची, आमाडोब, थाड़पथरा गांव में रहती है, जहां इनकी आबादी ढाई से तीन हजार के करीब है. पहाड़ के तराई इलाकों में रहने वाले इस जनजाति की दिनचर्या बहुत कठिन है.

न पीने का पानी और न ही रहने के लिए छत

पतले टेढ़े-मेढ़े रास्ते से होकर NDTV की टीम थाड़पथरा गांव पहुंची, जहां के रास्ते बहुत कठिन थे. कहने ने को तो यहां सीमेंट और कंक्रीट से बनी हुई रोड है, लेकिन जमीन में उसके अवशेष ही दिखाई पड़ रहे थे. यहां की महिलाएं अपनी पारंपरिक वेशभूषा में कपड़े पहने हुई थीं. महिलाओं से बातचीत करने पर उन्होंने अपनी समस्याएं बताईं. उन्होंने बताया कि आज भी वे लोग पहाड़ों से गिरता हुआ पानी पीते हैं. नहाने, खाने और पीने के लिए आज भी ये जनजाति प्राकृतिक जल स्रोतों पर निर्भर है. यहां जो भी योजनाएं आती हैं, वे बैगाओं तक नहीं पहुंच पाती हैं. गांव में आने-जाने के लिए सड़क भी नहीं है. पगडंडियों से आज भी काम चल रहा है.

no house in tribal area

जर्जर पीएम आवास को छोड़ लोग कच्चे और खपरैल वाले घरों में रहने को मजबूर.

वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना का हाल भी बेहाल है. इस योजना का लाभ अब तक इन ग्रामीणों को नहीं मिला है. वर्षों पहले बनी इंदिरा आवास योजना का लाभ मिला था, लेकिन वे आवास भी अब जर्जर हो चुके हैं. आपको बता दें कि बैगा जनजाति बड़ी ही भोली भाली जनजाति होती है. इस जनजाति के लोग महुआ की शराब का सेवन करते हैं. इसके साथ ही ये मुख्य धारा से अलग होते हैं, इनका किसी से कोई लेना-देना नहीं होता है.

पक्के घर होते हुए भी कच्चे घर में रहने को मजबूर

बैगा जनजाति की महिलाओं से बात करने के बाद ऊबड़-खाबड़ सड़क से गुजरते हुए जब हमारी टीम आगे बढ़ी तो एक पुलिया मिली, जिसमें आने-जाने का एप्रोच कट चुका था. उसकी मरम्मत अब तक नहीं हुई. गांव के मजरे-टोले दूर-दूर बसे हुए हैं और बैगा जनजाति अपनी आदत के अनुसार एक मकान से दूसरे मकान की बसाहट दूर-दूर रखते हैं. आगे चलने पर एक बुजुर्ग महिला दिखी, जो अपने मकान के छत में चढ़कर कबेलू खपरे जमा रही थी, जबकि उसके घर के सामने सीमेंट का पक्के छत का मकान बना था. 

जब हमने उससे पूछा कि पक्का मकान होने के बावजूद यह मिट्टी के कबेलू वाले मकान को क्यों दुरुस्त किया जा रहा है? तो बुजुर्ग महिला ने बड़े गुस्से से जवाब देते हुए कहा कि जाकर देखा भला, कोई मरने के लिए रहेगा क्या अंदर? इतना घटिया निर्माण कराया है कि कोई वहां नहीं रह सकता.

अपने कच्चे मकान की मरम्मत करती बैगा जनजाति की महिला.

अपने कच्चे मकान की मरम्मत करती बैगा जनजाति की महिला.

पीएम आवास में रखे हैं लकड़ी-कंडे

दरअसल वर्ष 2016-17 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बैगा जनजातियों के लिए आवास बनाए गए. जिसे अधिकारियों और ठेकेदारों ने मिलकर बंदर बांट कर लिया. बैगा जनजातियों के लिए स्वीकृत आवासों का निर्माण ठेकेदारों ने स्वयं किया. बता दें कि इन आवासों का निर्माण इतना घटिया था कि बिना उपयोग किए ही ये आवास जर्जर हो गए. अब बैगा जनजाति के लोग इन आवासों में रहने से डरते हैं. इन्हें लगता है कि आवास का छत कभी भी गिर जाएगा. जिसके चलते प्रधानमंत्री आवास में ये लोग बरसात में उपयोग के लिए लकड़ी, कंडे और अपने पशुओं को बांधकर रखे हैं.

शिक्षा और रोजगार की बुरी हालत

प्रधानमंत्री आवास योजना की तरह ही गांव में शिक्षा व्यवस्था का भी बुरा हाल है. गांव में आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक शाला है. इसके आगे की माध्यमिक एवं हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए यहां के छात्रों को विकासखंड मुख्यालय जाना होता है. लेकिन, गांव से बाहर निकलने वाले रास्ते दुर्गम होने के चलते यहां के बच्चे आगे की पढ़ाई नहीं करते. वहीं कुछ पढ़े-लिखे युवाओं का रोजगार नहीं मिलने से बुरा हाल है. यहां के युवा बेरोजगारी के कारण घर में ही रहकर गांव में दूसरों की मजदूरी कर अपना जीवन बसर कर रहे हैं.

जांच की बात कह रहे अधिकारी

वहीं इस पूरे मामले में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला कार्यक्रम अधिकारी कोसल कुमार तेंदुलकर से NDTV की टीम ने बात की. इस पर उनका कहना है, "अनियमितता हुई है, शिकायत आपके द्वारा ही प्राप्त हुई है. जांच की जाएगी. वैसे प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत अब नए सिरे से बैगा जनजाति के बसाहट इलाकों में विकास की नई इबारत लिखने की तैयारी चल रही है."

यह भी पढ़ें - अग्नि चंद्राकर का अंतिम संस्कार आज: निर्विरोध सरपंच से विधायक तक का सफर, LLB करने के बाद भी बने किसान

यह भी पढ़ें - NDTV की खबर का बड़ा असर, सूरजपुर में तैनात दो पुलिसकर्मी हुए सस्पेंड, रिश्वत लेने का है आरोप

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close