विज्ञापन

GST 2.0 लागू होने से लोगों की बचत जानने अचानक मार्ट पहुंचे CM साय, खरीदारों से बातचीत के साथ खुद भी की शॉपिंग

CM Vishnu Deo Sai Shopping at Super market: जीएसटी 2.0 के लागू होने से लोगों को काफी फायदा हो रहा है, जिससे उनकी बचत में वृद्धि हो रही है. नई दरों के अनुसार, कई आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी दरें कम की गई हैं या उन्हें पूरी तरह से माफ कर दिया गया है.

GST 2.0 लागू होने से लोगों की बचत जानने अचानक मार्ट पहुंचे CM साय, खरीदारों से बातचीत के साथ खुद भी की शॉपिंग

GST 2.0 का बचत उत्सव जारी है. नवरात्रि दीवाली के पहले लागू हुई नई दरों से लोगों को फायदा हो रहा है. जीएसटी के फायदे कैसे और कितना मिल रहा है ये जानने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर में सरोना स्थित शुभम “के मार्ट” अचानक पहुंच गए. रोजमर्रा की जरूरत का सामान खरीद रहे लोग सीएम को देखकर चकित रह गए, मुख्यमंत्री यहां जीएसटी बचत उत्सव को लेकर जनभावनाओं से रूबरू होने पहुंचे थे. उन्होंने खुद ग्राहक बनकर 1,645 रुपये के घरेलू सामान की खरीदारी की और यूपीआई से भुगतान भी किया.

मुख्यमंत्री ने मार्ट में उपस्थित ग्राहकों से आत्मीय बातचीत की और जीएसटी सुधारों से आए बदलावों की जानकारी ली. गृहिणियों, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सुधार का वास्तविक मकसद तभी पूरा होता है, जब उसका लाभ सीधे जनता तक पहुंचे.

जब मुख्यमंत्री खुद बने ग्राहक: बचत की गूंज हर घर तक

मुख्यमंत्री साय ने घरेलू सामान की खरीदारी करते हुए ग्राहकों से पूछा कि जीएसटी दरों में कमी से उनके बजट पर क्या असर पड़ा है. इस पर एक रिटायर्ड एयरफोर्स अधिकारी ने कहा कि पहले जितने पैसों में 30 दिन का राशन आता था, अब उसी रकम में 40 दिन से अधिक का राशन मिल रहा है. यह केवल जीएसटी कटौती नहीं बल्कि असली बचत क्रांति है.

इसी तरह राजधानी के लद्दाराम नैनवानी ने स्टेशनरी पर टैक्स खत्म होने की खुशी जताई उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि पहले नोटबुक पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता था, लेकिन अब वह शून्य हो गया है. इससे उनके परिवार को सालाना 240 रुपये से अधिक की बचत हो रही है. मुख्यमंत्री मुस्कुराते हुए बोले कि यही बदलाव हर घर में दिखना चाहिए.

ग्राहकों की प्रतिक्रिया: “कम दाम में ज्यादा सामान, त्योहारों की खुशियां दोगुनी”

खरीदारी करने आए  मुरलीधर ने मुख्यमंत्री को बताया कि वह सिर्फ 4 जरूरी सामान लेने आए थे, लेकिन कम कीमत देखकर 4 गुना अधिक सामान खरीद लिया. वहीं, चंगोराभाटा निवासी जितेंद्र और पद्मा देवांगन दंपति ने कहा कि उनके मंथली बजट में करीब 10 प्रतिशत की कमी आई है.

त्योहारी खरीदारी के लिए आईं गृहिणियां सविता मौर्य और अनीता साकार ने कहा कि श्रृंगार सामग्री के दाम कम हो गए हैं. इससे वे बजट से अधिक सामान खरीद पा रही हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा लग रहा है कि छूट केवल विज्ञापन नहीं, बल्कि असल में राहत है.

जीएसटी सुधारों से बाजारों में रौनक, ग्राहकों के चेहरे पर संतोष

मुख्यमंत्री साय ने ग्राहकों से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लागू हुए जीएसटी सुधार हर घर की जिंदगी में बदलाव ला रहे हैं। रोज़मर्रा के सामान से लेकर स्टेशनरी और दवाइयों तक, सबकी कीमतों में आई कमी ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है.

उन्होंने स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का भी आग्रह किया. इस पर ग्राहकों ने कहा कि आप आगे बढ़िए, हम आपके साथ हैं.

उल्लेखनीय है कि जीएसटी दरों में कटौती से न केवल बाजारों में रौनक आई है, बल्कि आम उपभोक्ता के बजट पर भी सकारात्मक असर पड़ा है. त्योहारों के सीजन में यह कदम लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो रहा है. जनता का कहना है कि यह केवल सुधार नहीं, बल्कि हर घर तक पहुंची “बचत क्रांति” है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close