
CM Vishnu Deo Sai Meeting with Collector and SP: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) कलेक्टर और एसपी की बैठक लेंगे. यह बैठक 12 से 14 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी और इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री साय करेंगे. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में मुख्य तौर पर "गुड गवर्नेस" पर चर्चा होगी.
साय लेंगे कलेक्टर और एसपी की बैठक
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 12 से 14 अक्टूबर 2025 तक कलेक्टर और एसपी की बैठक लेंगे. इस बैठक में "गुड गवर्नेस" पर चर्चा होगी. इसके अलावा सीएम विष्णु देव साय विकास योजना, कानून-व्यवस्था, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे.
कई मुद्दों पर होगी चर्चा
- गुड गवर्नेस" पर चर्चा
- विकास योजना, कानून-व्यवस्था, जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा
मुख्य सचिव के पदभार ग्रहण करने के बाद प्रशासनिक बैठक आयोजित
कलेक्टर-एसपी की बैठक में डीएफओ औपचारिक रूप से शामिल हो सकते हैं. नवनियुक्त मुख्य सचिव विकास शील के पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बड़ी प्रशासनिक बैठक आयोजित की जा रही है.
विकास शील छत्तीसगढ़ के 13वें मुख्य सचिव नियुक्त
भारतीय प्रशासनिक सेवा 94 बैच के आईएएस अधिकारी विकास शील छत्तीसगढ़ के 13वें मुख्य सचिव नियुक्त किए गए हैं. उन्होंने 30 सितंबर को मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया है. विकास शील इसके पहले वे एशियन डेवलपमेंट बैंक, मनीला में कार्यकारी निदेशक के पद पर थे. बता दें कि विकास शील को आईएएस बनने के बाद मध्य प्रदेश कैडर मिला था, लेकिन नवंबर 2000 में मध्य प्रदेश राज्य के विभाजन के बाद उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर मिला.
विकास शील कोरिया, बिलासपुर और रायपुर जिले के कलेक्टर रहे हैं. अप्रैल 2007 से अप्रैल 2008 तक राजधानी रायपुर के कलेक्टर रहे. हालांकि वर्ष 2018 से वो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार में रहे.