
Chhattisgarh Hindi News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) बुधवार को खैरागढ़ छुईखदान गंड़ई जिला के पिपरिया में पहुंचे, जहां उन्होंने 611 करोड़ 21 लाख रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण व भूमिपूजन किया. उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके अलावा देवारीभाठ में डीपीआरसी भवन का लोकार्पण और जिला अस्पताल व कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण का भूमिपूजन किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने छुईखदान में पानी टंकी, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, पान कैफे, खैरागढ़ में 500 सीटर ऑडिटोरियम, पैलीमेटा बांध के सौंदर्यीकरण व पर्यटन विकास और मुढ़ीपार कॉलेज को बजट में शामिल करने की घोषणाएं कीं.
आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह जी के साथ खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के पिपरिया में आयोजित भूमिपूजन, लोकार्पण एवं हितग्राही सम्मान समारोह में जिलेवासियों को 611 करोड़ 21 लाख रुपए से अधिक की लागत वाले 71 विकास कार्यों की सौगात दी और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों का सम्मान किया।… pic.twitter.com/QnNSAKkcMH
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 13, 2025
खैरागढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के लिए 611 करोड़ 21 लाख रुपये की सौगात मिली है. इनमें भूमि पूजन और लोकार्पण शामिल हैं. नया जिला बना है तो फिर निश्चित रूप से विकास भी होगा. अभी और भी कार्यों की घोषणा की जानी बाकी हैं.
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद संतोष पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका ताम्रकार, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. भाजपा युवा मोर्चा ने हेलीपैड से भाजपा कार्यालय तक भव्य बाइक रैली निकाली. वहीं, इस पूरे कार्यक्रम में जिले भर से हजारों की संख्या में ग्रामीण और जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में सलाइन ड्रिप के इस्तेमाल पर रोक, कई अस्पतालों में बिगड़ी थी मरीजों की तबीयत