
शिवनी में आज प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान विकास पर्व के चलते यहां पहुंचे और करोड़ों रुपए की लाभकारी योजनाओं का किया भूमिपूजन. वहीं सर्वप्रथम सिवनी के छिंदवाड़ा चौक में स्वामी स्वरूपानंद की एक विराट प्रतिभा का स्थापना किया जाना है. भूमि पूजन किया उसके पश्चात छिंदवाड़ा चौक से एक विशाल रैली सिवनी के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाली पानी गिरने के बावजूद भी लोगों की संख्या में कोई कमी नहीं दिखाई दी.
वही यह विशाल जुलूस विभिन्न मार्गो से होते हुए दलसागर तालाब पहुंचा जहां पर शिवराज सिंह चौहान ने कार्य का निरीक्षण किया वही दलसागर तालाब के बीच में भी राजा दलपत शाह की एक विशाल का है मूर्ति की स्थापना भी की जाएगी. तत्पश्चात आम सभा के निर्धारित स्थान एमएलबी रोड में मुख्यमंत्री पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया. वहीं मंच पर सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन केवलारी विधायक राकेश पाल शिवनी बालाघाट सांसद ढाल सिंह बिसेन सहित भाजपा के पदाधिकारी और नेता शामिल हुए वही अपनी उपलब्धियों का बखान करते हुए कमलनाथ के डेढ़ साल के शासन की कमियां मुख्यमंत्री के द्वारा बताई गई.
उन्होंने कहा कि जो योजनाएं मेरे द्वारा शुरू की गई थी वह सभी योजनाओं को कमलनाथ के द्वारा बंद कर दिया गया. वहीं लाडली बहना के बारे में बताया कि अभी जो ₹1000 मिल रहे हैं. उसमें ढाई ढाई सौ की वृद्धि की जाएगी और यह वृद्धि ₹3000 प्रति माह के हिसाब से भविष्य में दी जाएगी. तीर्थ दर्शन योजना के बारे में कहा कि गरीबों को मैं ट्रेन से तीर्थ यात्रा कराई जाती है. लेकिन अब प्लेन से भी उनको तीर्थ यात्रा करवाया जाएगा.