विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2023

CM Bhupesh Baghel तांदूला इको पार्क का करेंगे लोकार्पण, बालोदवासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly elections) नजदीक आ रहा है. ऐसे में सीएम भूपेश बघेल लगातार प्रदेशवासियों को विकास कार्यों की सौगातें दे रहे हैं. सीएम आज बालोद जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों को 424.38 करोड़ रुपये की लागत से कुल 620 विकास कार्यां की सौगात देंगे.

CM Bhupesh Baghel तांदूला इको पार्क का करेंगे लोकार्पण, बालोदवासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की मिलेगी सौगात
बालोद में विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे सीएम भूपेश बघेल
बालोद:

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) मंगलवार, 26 सितंबर को बालोद (Balod) जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों को 424.38 करोड़ रुपये की लागत से कुल 620 विकास कार्यां की सौगात देंगे. इन विकास कार्यों में भूमिपूजन और लोकार्पण भी शामिल हैं.

संजारी बालोद के लिए यह तोहफा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) संजारी बालोद (Sanjari Balod) वासियों को 55.17 करोड़ रुपये की लागत से 118 कार्यों का भूमिपूजन और 86.96 करोड़ रुपये की लागत से 148 कार्यों का लोकार्पण सहित कुल 142.130 करोड़ रुपये की लागत 266 कार्यों का सौगात देंगे. 

संजारी बालोद में  07.36 करोड़ रुपये की लागत से सिवनी-कलेक्ट्रेट मार्ग का निर्माण कार्य, 12.91 करोड़ रुपये की लागत से घोटिया चौक झलमला-कलेक्ट्रेट मार्ग का सुदृढ़ीकरण व डामरीकरण कार्य, 30.68 करोड़ रुपये की लागत से गुरूर-पड़कीभाट-सनौद मार्ग निर्माण कार्य, 13.98 करोड़ रुपये की लागत से कंवर-गोंगरीपार-बासीन-भोथली मार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा. 

डौण्डीलोहारा में इन विकास कार्यों सौगात 

सीएम भूपेश बघेल डौण्डीलोहारा (Dondiluhara) वासियों को 48.70 करोड़ रुपये की लागत की कुल 47 कार्यों का भूमिपूजन और  44.29 करोड़ रुपये लागत से कुल 90 कार्यों का लोकार्पण सहित 92.994 करोड़ रुपये की लागत की 137 कार्यों का सौगात देंगे. साथ ही 104.01 करोड़ रुपये की लागत की कुल 57 कार्यों का भूमिभूजन और 85.24 करोड़ रुपये लागत की 160 कार्यों का लोकार्पण सहित कुल 189.225 करोड़ रुपये की कुल 217 विकास कार्यों का सौगात देंगे.

ये भी पढ़े: Ujjain : महाकाल मंदिर में हथियारबंद NSG कमांडो ने की मॉक ड्रिल, आतंकी घटना से निपटने की तैयारी

तांदुला इको टुरिज्म पार्क का लोकार्पण

जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के 207.88 करोड़ रुपये की लागत से कुल 222 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 216.49 करोड़ रुपये की लागत से कुल 398 विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम वर्चुअली शामिल होंगे. साथ ही सीएम भूपेश बघेल तांदुला जलाशय के तट पर नवनिर्मित भव्य और मनोरम तांदुला इको टुरिज्म पार्क (Tandula Eco Friendly Tourism Park) का लोकार्पण करेंगे.

ये भी पढ़े: BJP की दूसरी लिस्ट : कांग्रेस नेताओं का शिवराज पर तंज़, कहा-विदाई की है तैयारी

गुण्डरदेही और डौण्डीलोहारा में सीएम करेंगे विकास कार्य के लिए भूमिपूजन 

गुण्डरदेही (Gunderdehi) विधानसभा क्षेत्र में 8.65 करोड़ रुपये की लागत से कुल 7.50 किलोमीटर गब्दी-ओड़ारसंकरी-देवगहन मार्ग का निर्माण, 9.94 करोड़ रुपये की लागत से कुल 17.15 किलोमीटर लंबी पसौद सेसुरेगांव मार्ग का सुदृढ़ीकरण व डामरीकरण कार्य किया जाएगा. वहीं डौण्डीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में 9.26 करोड़ रुपये की लागत से 7.80 किलोमीटर लंबी आमबाहरा सिंघोला मार्ग निर्माण कार्य, 12.91 करोड़ रुपये की लागत से कुल 18.90 किलोमीटर लंबी लोहारा से बालोद मार्ग का उन्नयन व सुदृढ़ीकरण, 9.15 करोड़ रुपये की लागत से कुल 2.60 लंबी किलोमीटर लंबी पैरी से फुलझर मार्ग का निर्माण, 9.29 करोड़ रुपये की लागत से 3.45 किलोमीटर लंबी पैरी मेला आश्रम-चौरेल मार्ग का निर्माण कार्य किया जाएगा. 

ये भी पढ़े: Gwalior : गुर्जर महाकुंभ में बवाल, दर्जनों आधिकारियों की गाड़ियां तोड़ी, 700 उपद्रवियों पर केस दर्ज 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close