विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2025

Chhattisgarh Weather: बदल गया छत्तीसगढ़ का मौसम, 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट

CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदल गया है, और आगामी 14 अप्रैल से प्रदेश में बारिश और गरज चमक की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें आंधी और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की चेतावनी दी गई है.

Chhattisgarh Weather: बदल गया छत्तीसगढ़ का मौसम, 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट
सांकेतिक तस्वीर
Meta AI

Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदल गया है. दिनभर तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान हैं, लेकिन शाम के समय नमी भरी हवाओं के साथ गरज चमक और हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 14 अप्रैल से प्रदेश में बारिश और गरज चमक की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है. 

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें आंधी और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी की चेतावनी दी गई है. वहीं आज तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई थी.

क्यों बदल रहा है मौसम?

मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य भाग पर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम बदल गया है. बीते दिनों प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई है और तेज हवाएं भी चलीं. 

तापमान की स्थिति

राजनांदगांव में अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया है, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा है. राजधानी रायपुर में रविवार को सुबह से बादल छाए हुए हैं और हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक एक-दो जगहों पर गरज चमक के साथ तेज हवा और हल्की बारिश की संभावना है. 

ये भी पढ़ें- Amit Shah in MP: भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अमित शाह, NDDB और MPCDF के बीच हुआ खास MoU साइन

ये भी पढ़ें- भारतीय संस्कृति की पहचान विक्रम संवत-पीएम मोदी ने सीएम डॉ. यादव की सरहाना की, विक्रमादित्य महानाट्य को लेकर कही ये बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close