![CG Top News : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव संपन्न, EVM ने वोटर्स को किया परेशान, नक्सलियों के IED ब्लास्ट से जवान घायल CG Top News : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव संपन्न, EVM ने वोटर्स को किया परेशान, नक्सलियों के IED ब्लास्ट से जवान घायल](https://c.ndtvimg.com/2025-02/hkah4208_chhattisgarh-_625x300_11_February_25.jpeg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Chhattisgarh Top News : आज छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में प्रदेश भर की 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका और 112 नगर पंचायतों समेत 171 नगरीय निकायों में जनता ने अपना प्रतिनिधि चुनने के मतदान किया है. इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता ने EVM में बंद कर दिया है. इधर, कुछ मतदान केंद्रों में EVM में खराबी की शिकायत मिली. बताया जा रहा है कि मशीन खराब होने से लोग वोटिंग नहीं कर पा रहे हैं. जबकि नगरीय निकाय चुनाव के बीच नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर दिया. इस घटना में एक जवान के दोनों पैर उड़ गए हैं और वह बुरी तरह घायल हो गया. आइए, जानते हैं छत्तीसगढ़ में आज की टॉप खबरें, बस एक क्लिक में-
निकाय चुनाव से पहले पैसे बांटते पकड़े गए नेताजी, कांग्रेस ने किया घेराव
बिलासपुर जिले में नगरीय चुनाव के लिए आज मतदान सुबह 8 बजे शुरू होगा, लेकिन इससे पहले बिलासपुर में बवाल हो गया है. बिलासपुर में कथित रूप से एक बीजेपी नेता पर वोटरों को पैसा बांटने का आऱोप लगा है. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसको लेकर कांग्रेस ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. हालांकि सोमवार को दो ऐसे मामले सामने आए, जिसमें BJP प्रत्याशी और उनके कार्यकर्ताओं पर खुलेआम वोटरों को प्रभावित करने का आरोप लगा है. पढ़ें पूरी खबर
EVM खराब, मतदाता हैरान! छत्तीसगढ़ में कहां-कहां EVM ने किया परेशान?
छत्तीसगढ़ की 10 नगर निगमों वोटर्स आज 11 फरवरी को अपनी नई नगर सरकार के लिए वोटिंग हुई जहां 5 फरवरी को इन चुनावों के नतीजे आएंगे. वहीं जगदलपुर निकाय चुनाव में 7 वार्ड की EVM खराब होने से मतदाता परेशान दिखें. पाेलिंग बूथ्स में लंबी कतारें दिखीं. इधर सुकमा के मतदान केंद्र क्रमांक 02 में EVM मशीन में खराबी आ गई जिसके चलते मतदान प्रभावित हुआ. पढ़ें पूरी खबर
निकाय चुनाव के बीच नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, एक CRPF जवान घायल
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर है. यहां नगरीय निकाय चुनाव के बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिया है. इस घटना में एक जवान के दोनों पैर उड़ गए हैं और वह बुरी तरह घायल है. मामला दंतेवाड़ा-सुकमा जिले के बॉर्डर पर बसे जगरगुंडा क्षेत्र के कमलपोस्ट की है. दरअसल, नक्सलियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. चुनाव के चलते इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. पढ़ें पूरी खबर
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनावों के लिए मतदान संपन्न, कब आएगा रिजल्ट ?
छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव के लिए मतदान मंगलवार को संपन्न हो गए. इस दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए. वहीं, कई जगहों पर ईवीएम मशीन खराब होने की शिकायतें भी मिलीं. निकाय चुनावों में खडे़ हुए प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. 15 फरवरी को चुनाव परिणाम आएंगे. इसके बाद पता चल जाएगा कि किसकी जीत हुई है. पढ़ें पूरी खबर
CG Nikay Chunav से पहले वोटर्स में दिखा उत्साह! मतदान केंद्रों भी चुनावी माहौल
CG Election 2025: गौरेला पेंड्रा मरवाही में लोकतंत्र के महापर्व मतदान (Voting) को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh Nikay Chunav 2025) के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदान केंद्रों (Polling Stations) पर सुबह से ही मतदाता (Voters) अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर
लाइन में खड़े रहे दिग्गज ! डिप्टी CM विजय से लेकर वित्त मंत्री ने डाला वोट
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव में आमजनों से लेकर मंत्री-नेताओं में भारी उत्साह देखने को मिला. कवर्धा में डिप्टी CM विजय शर्मा और रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने वोट डाले. इन मंत्रियों ने भी अपने-अपने पोलिंग बूथों में जाकर लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार किया और फिर वोट दिया. मंत्रियों ने भाजपा की जीत का दावा भी किया. प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बिलासपुर, विजय शर्मा ने कवर्धा में वोट दिया. पढ़ें पूरी खबर