विज्ञापन
Story ProgressBack

T20 Match: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए दुर्ग के राजेंद्र का हुआ चयन, नेपाल के खिलाफ दिखाएंगे दम

Chhattisgarh News: अविभाजित मध्यप्रदेश में भिलाई से राजेश चौहान का चयन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में हुआ था. वो छत्तीसगढ़ से अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी थे. लेकिन उनकी कैटेगरी दिव्यांग नहीं थी.अब राजेंद्र दिव्यांग कैटेगरी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

Read Time: 2 min
T20 Match: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए दुर्ग के राजेंद्र का हुआ चयन, नेपाल के खिलाफ दिखाएंगे दम

Durg News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले के एक छोटे से गांव कोलिहापुरी के रहने वाले क्रिकेटर राजेंद्र देशमुख भारत की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में चयनित हुए हैं. राजेन्द्र International Cricket (दिव्यांग) मैच में भाग लेने के लिए दुर्ग से आगरा के लिए रवाना हो चुके हैं. राजेन्द्र दिव्यांग कैटेगरी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने वाले छत्तीसगढ़ के पहले खिलाड़ी हैं.

 7  सालों से खेल रहे हैं क्रिकेट 

दुर्ग जिले के कोलिहापुरी के 22 साल के राजेंद्र देशमुख इंटरनेशनल टी-20 मैच खेलेंगे. जिसमें भारतीय टीम का मुकाबला नेपाल के साथ 24 दिसंबर को होगा. राजेंद्र देशमुख पिछले 7 सालों से राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेल रहे हैं. विभिन्न मैच में उनके ऑलराउंडर परफॉर्मेंस को देखकर DCCBI (दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया) ने उनका चयन अंतरराष्ट्रीय टीम में किया है. क्रिकेटर राजेंद्र देशमुख मूल रूप से बालोद (Balod) जिले के छोटे से गांव बूढ़ानपुर के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें CG Weather Today: कोरिया में पांच डिग्री तक पहुंचा पारा, जानिए- आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

नासिक में हुआ चयन 

नासिक में हुए मैच में बेहतर प्रदर्शन के बाद International Cricket Team में राजेंद्र का चयन हुआ है. राजेन्द्र देशमुख 24 दिसंबर को आगरा में होने वाले भारत और नेपाल के बीच अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच में खेलेंगे. राजेंद्र देशमुख के चाचा मोरध्वज देशमुख सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं और उनके सहयोग और उत्साहवर्धन से ही वे यहां तक पहुंचे हैं. साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में इस मुकाम तक पहुंचने का श्रेय उन्होंने अपने कोच और प्रशिक्षक को दिया है. 

ये भी पढ़ें MP News: पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली के दो अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को जेल, कोर्ट ने जुर्माना भी ठोका

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close