विज्ञापन

15 मिनट में 35 फायर, आधी रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला ग्वालियर; बेखौफ बदमाशों ने युवकों पर की फायरिंग

ग्वालियर में गैंगवार की घटना सामने आई है, जहां बदमाश रिंकू कमरिया गैंग ने दो लोगों पर फायरिंग की, जिसमें दोनों लोग घायल हो गए. यह हमला वर्चस्व की लड़ाई और पांच लाख रुपए के लेन-देन को लेकर हुआ था.

15 मिनट में 35 फायर, आधी रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला ग्वालियर; बेखौफ बदमाशों ने युवकों पर की फायरिंग

Gwalior Firing News: आधी रात को हुई गैंगवार से ग्वालियर का इलाका दहल गया. ताबड़तोड़ फायरिंग में दो लोगों को गोली लग गई. वर्चस्व की लड़ाई और पांच लाख रुपए के लेन-देन को लेकर बदमाश रिंकू कमरिया गैंग ने रास्ता रोककर दो लोगों पर फायरिंग की. बदमाशों के गैंग ने दो लोगों पर 15 मिनट में 35 से ज्यादा गोलियों की बौछार कर दी. इस हमले में  दो लोग घायल हुए हैं, जिनमें, एक पुलिस हवलदार का बेटा है. एक को पैर में तीन और दूसरे को एक गोली लगी है. दोनों घायल आपस में दोस्त हैं और अपने एक दोस्त को छोड़कर कार से लौट रहे थे.

इन बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

पुलिस के अनुसार, शहर के शिवनगर घोसीपुरा जनकगंज निवासी विजय सिंह गौड़ के पिता मध्य प्रदेश पुलिस में हवलदार हैं. रविवार देर रात विजय अपने दोस्तबल्लू सरदार के साथ कार से हाकिम सिंह बघेल पाटनकर को छोड़ने घासमंडी गए थे. वहां से लौटते समय कोटेश्वर रोड पर बदमाश रिंकू कमरिया, अन्नी कमरिया, छोटू कमरिया, कालू कमरिया और रमेश कमरिया ने उन्हें घेरकर पहले तो गाली-गलौज कर पैसे मांगे, फिर अंधाधुंध फायरिंग की.

15 मिनट में 35 फायर

बदमाशों ने 15 मिनट में 35 गोलियां चलाईं, जिसमें विजय गौड़ को तीन और हाकिम को एक गोली लगी. घटना के बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने दोनों घायलों को हजीरा सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां सड़क पर खाली कारतूस बिखरे पड़े मिले. 

रिंकू नहीं लौटा रहा पैसा

घायल विजय ने पुलिस को बताया कि यह हमला रिंकू कमरिया से पांच लाख रुपये के लेन-देन को लेकर हुआ. कई बार वसूली के बावजूद रिंकू पैसा नहीं लौटा रहा था और धमकी दे रहा था कि पैसा मांगने पर गोली मार देगा. रिंकू कमरिया ग्वालियर थाने का लिस्टेड बदमाश है और उस पर फायरिंग, मारपीट, हत्या के प्रयास जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने घायलों की शिकायत पर सभी बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

सीएसपी कृष्णपाल सिंह ने बताया कि कुछ बदमाशों ने गोलीबारी की है, जिसमें दो युवक पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं. उनके बयान लिए जा रहे हैं. हमलावरों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close