Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादस हो गया. जहां, पेंड्रा-दुबटिया मार्ग पर स्कूल जा रही शिक्षिका सोनल तिवारी की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. उन्हें तुरंत अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि सोनल तिवारी प्रतिदिन की तरह स्कूल जा रही थीं, इस दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा टकराया. हादसे में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और शिक्षिका को गंभीर चोटें आईं.इलाज के दौरान अपोलो अस्पताल बिलासपुर में उनकी मौत हो गई.उनकी असमय मौत से परिजनों, शिक्षकों और विद्यार्थियों में शोक की लहर दौड़ गई.
बता दें कि जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी की चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मुख्य यजमान के रूप में सोनल तिवारी का परिवार शामिल रहा है. इस कारण यह दुर्घटना श्रद्धालुओं और कथा आयोजन समिति के लिए भी अत्यंत दुखद समाचार बन गया है.
पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हादसा कैसे हुआ. जांच में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें...
दिग्विजय को भाया महाराष्ट्र सीएम फडणवीस की पत्नी का गीत, अमृता का भजन सुनकर कह दी दिल की बात