Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के PCC चीफ दीपक बैज ने विष्णुदेव साय की बीजेपी सरकार पर आज 1 अप्रैल यानी अप्रैल फूल/मूर्ख दिवस पर तंज कसा है. सोशल साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि आज प्रदेश की जनता खुद को बीजेपी से ठगा महसूस कर रही है. इसके लिए उन्होंने 1 अप्रैल से प्रदेश में होने जा रहे बदलाव और महंगाई के संबंध में कई तर्क पेश किए हैं.
लोगों को मूर्ख बनाने की परंपरा है
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि एक अप्रैल को लोगों को मूर्ख बनाने की परंपरा है. शराब नीति का जिक्र करते हुए लिखा है कि शराबबंदी की बात करने वाली बीजेपी की साय सरकार आज से शराब के दामों में बढ़ोतरी करने जा रही है. यानी डेढ़ सौ रुपये ज्यादा वसूली की जाएगी.वहीं आज से ही प्रदेश में जमीन रजिस्ट्री पर बढ़ा हुआ टैक्स लागू होने की भी उन्होंने लिखी है. रेत के दाम भी 3 गुना अधिक होने और राइस मिलनों से 40 रुपये नजराना वसूलने की बात भी उन्होंने कही है. अंत में उफ ये अप्रैल फूल लिखते हुए बैज ने अपना पोस्ट समाप्त किया है.
ये भी पढ़ें Lok Sabha Election को लेकर दीपक बैज ने NDTV से की खास बातचीत, पार्टी छोड़ने वाले नेताओं पर की तल्ख़ टिप्पणी
चर्चा का विषय बना हुआ है पोस्ट
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में राजनीति गर्म है. पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अब बीजेपी के सरकार के निर्णयों पर भी दीपक बैज ने अप्रैल फूल से जोड़कर तंज कस दिया है. दीपक बैज का यह पोस्ट प्रदेश में आज काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.