विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2025

Chhattisgarh Nikay Chunav: धमतरी में कांग्रेस को दोहरा झटका, महापौर और पार्षद के प्रत्याशी का नामांकन रद्द

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में कांग्रेस को दोहरा झटका लगा है. एक महापौर और एक पार्षद प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो चुका है.

Chhattisgarh Nikay Chunav: धमतरी में कांग्रेस को दोहरा झटका, महापौर और पार्षद के प्रत्याशी का नामांकन रद्द

Chhattisgarh Nikay Chunav: धमतरी जिले में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द कर दिया गया. आवेदन यह कहते हुए रद्द किया गया है कि वो निगम में ठेकेदारी करते हैं. विजय गोलछा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हित रखते हैं.

कई घंटे दोनों पक्षों के वकीलों के बीच बहस चली और इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर इंदिरा देवहारी ने आवेदन निरस्त करने का आदेश दे दिया.

कांग्रेस को पहले भी लग चुका है झटका

कांग्रेस को यह दूसरा झटका है. विजय गोलछा से पहले कांग्रेस के एक पार्षद प्रत्याशी राकेश लुनिया का नामांकन रद्द हो गया. वो जिले के श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड से प्रत्याशी थे.

जानिए क्यों हुआ नामांकन रद्द

उनकी पिछड़ा वर्ग जाति को लेकर आपत्ति लगाई गई थी. वो ओबीसी आरक्षण वाली सीट पर पिछड़ा वर्ग जाति को साबित नहीं कर पाए. इसलिए नामांकन रद्द कर दिया गया. वहीं, अब वार्ड में भाजपा प्रत्याशी की भिड़ंत निर्दलीय प्रत्याशी से होगी.

कांग्रेस के लिए चिंता का विषय

इस तरह से जिले में दो नामांकन रद्द हुए और यह दोनों नामांकन कांग्रेस के थे. धमतरी कांग्रेस के लिए चिंता का विषय है. वहीं, दूसरी ओर भाजपाई अपनी जीत का दावा कर जश्न मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें- नक्सल संगठन को बड़ा झटका, DVCM मेंबर ममता समेत 32 लाख के 7 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close