विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2025

Dhamtari News: स्ट्रांग रूम में EVM से गड़बड़ी का लगाया आरोप, कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों का प्रदर्शन

CG Nikay Chunav 2025: धमतरी जिले में नगरीय निकाय चुनाव के बाद स्ट्रांग रूम में रखी गईं ईवीएम में कांग्रेस और निर्दलियों प्रत्याशियों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने विरोध-प्रदर्शन भी किया.

Dhamtari News: स्ट्रांग रूम में EVM से गड़बड़ी का लगाया आरोप, कांग्रेस के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों का प्रदर्शन

Dhamtari Nikay Chunav: धमतरी जिले में नगरी निकाय चुनाव 11 फरवरी को संपन्न हो गए. इसके बाद मतदान दल की वापसी के बाद अधिकारियों के पास दस्तावेजों की जांच की गई, फिर ईवीएम मशीनों को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखा गया था. अब 15 फरवरी को मतगणना के दिन स्ट्रांग रूम खोला जाएगा. 

वहीं, बुधवार को धमतरी जिले के पीजी कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में कांग्रेस और निर्दलीय पार्षद उम्मीदवार निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में डिस्प्ले में टाइमिंग को लेकर प्रत्याशियों की रिटर्निंग अधिकारी के साथ बहस हो गई.

स्ट्रांग रूम के बाहर किया प्रदर्शन

इस दौरान प्रत्याशियों ने स्ट्रांग रूम के बाहर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि जिस जगह पर ईवीएम मशीन को स्ट्रांग रूम में रखा गया है, उस जगह पर चार सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. लेकिन चारों कैमरों की टाइमिंग अलग-अलग दिख रही है.

ईवीएम के साथ गड़बड़ी की जताई आशंका

इस वजह से प्रत्याशियों ने ईवीएम मशीन के साथ छेड़खानी की आशंका जताकर विरोध किया है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी स्ट्रांग रूम के बाहर अधिकारियों से कैमरे की निष्पक्ष रूप से जांच करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि स्ट्रांग रूम में किस-किसने प्रवेश किया है, उसका सीसीटीवी फुटेज दिखाया जाए. प्रत्याशियों का कहना है, अगर मशीन के साथ छेड़खानी हुई है तो मतदान फिर से कराया जाएगा.

चिंता को किया जाएगा दूर

रिटर्निंग ऑफिसर नम्रता गांधी का कहना है कि उन्होंने कहा कि मशीनों के साथ कोई भी छेड़खानी नहीं हुई है. प्रत्याशियों की जो भी चिंताएं हैं, उन्हें दूर किया जाएगा. उन्हें अंदर स्ट्रांग रूम में ले जाकर दिखाया जाएगा.

ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav 2025: स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गईं EVM, मतगणना के लिए तैयारियां शुरू

प्रदर्शन करने वालों ने भाजपा पर ईवीएम के साथ गड़बड़ी का आरोप लगाया है. वहीं, भाजपा के सुंदर गंज वार्ड से प्रत्याशी नरेंद्र रोहरा ने कहा के कांग्रेसियों के पास कुछ काम नहीं बचा है. इस तरह का गलत आरोप लगाकर हंगामा कर रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है. जिले की कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम में सभी प्रत्याशियों को ले जाकर जांच की है. जो भी कैमरे में गड़बड़ी पाई गई है, उसे सुधारा जा रहा है.
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close