विज्ञापन

CG Nikay Chunav 2025: स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गईं EVM, मतगणना के लिए तैयारियां शुरू

CG Civic Election 2025: छत्तीसगढ़ में 10 नगरपालिका, निगम, 49 नगर पलिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के चुनाव मंगलवार को संपन्न हुए हैं. वहीं, चुनावों का परिणाम 15 फरवरी को आ जाएगा.

CG Nikay Chunav 2025: स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी गईं EVM, मतगणना के लिए तैयारियां शुरू

Chhattisgarh Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए. अब मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी. राजनांदगांव जिले में 5 नगरीय निकायों की चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई, जिसमें राजनांदगांव नगर निगम क्षेत्र, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, छुरिया और एलबी नगर शामिल हैं. मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनों को सील कर दिया गया है.

नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले के नगर पालिक निगम राजनांदगांव अंतर्गत महापौर के एक पद एवं वार्ड पार्षद के 51 पदों के लिए मतदान हुआ. वहीं. नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ अंतर्गत अध्यक्ष के एक पद एवं वार्ड पार्षद के 24 पद, नगर पंचायत डोंगरगांव, छुरिया व लालबहादुर नगर अंतर्गत अध्यक्ष के 1-1 पद एवं वार्ड पार्षद के 15-15 पदों के लिए शांतिपूर् तरीके से मतदान हुआ.

Latest and Breaking News on NDTV

जिले में कितना हुआ मतदान

मतदान के दिन वोटरों में काफी उत्साह दिखा. जिला निर्वाचन के अनुसार, जिले में शाम पांच बजे तक 5 नगरीय निकाय क्षेत्रों के 120 वार्डों में 75.82 प्रतिशत मतदान हुआ. पांचों नगरीय निकाय क्षेत्रों में 1 लाख 81 हजार 816 मतदाता हैं, जिनमें से 1 लाख 37 हजार 847 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.

9 बजे शुरू होगी मतगणना

कुल 87 हजार 574 पुरूष मतदाताओं में से 67 हजार 233 पुरूषों ने वोट डाला. वहीं, 94 हजार 237 महिला मतदाताओं में से 70 हजार 611 महिलाओं ने मतदान किया. 5 तृतीय लिंग मतदाताओं में से 3 तृतीय लिंग मतदाताओं ने वोट डाला. कृषि उपज मंडी समिति के नवनिर्मित गोदाम में बनाए गए मतगणना केन्द्र में शनिवार सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- CG Nikay Chunav: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनावों के लिए मतदान संपन्न, EVM में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत; जानिए कब आएगा रिजल्ट

स्ट्रांग रूम में EVM सील

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि राजनांदगांव में नगरीय निकाय में चुनाव होने के बाद स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन सील कर दी गई हैं. बुधवार सुबह जिला मुख्यालय में समीक्षा की जा रही है. 14 तारीख को मतगणना के लिए तैयारी की जाएगी.

छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव

11 फरवरी को 10 नगरपालिका, निगम, 49 नगर पलिका परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए चुनाव हुए. राज्य में कुल 192 नगरीय निकाय हैं. इनमें से 19 निकाय पर चुनाव नहीं हो रहे हैं, क्योंकि यहां अगले साल यानी 2026 को चुनाव होंगे. इनमें से 4 नगर निगम, 5 नगरपालिका परिषद और 10 नगर पंचायत हैं. मतदान का 15 फरवरी को परिणाम आएगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close