
Bishrampur News: छत्तीसगढ़ के विश्रामपुर में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. शातिर आरोपी ने एक मोबाइल दुकानदार को सस्ते आईफोन देने का झांसा देकर करीब दो लाख रुपये ठग लिए. रुपये मिलने के बाद आरोपी ने न तो मोबाइल भेजे और न ही पैसे वापस किए. इसके बाद आरोपी ने पीड़ित दुकानदार का फोन भी उठाना बंद कर दिया. इससे परेशान व्यापारी ने थाने में केस दर्ज कराया. जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को ग्वालियर जिले से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, ठगी का यह मामला प्रदेश के विश्रामपुर का है. यहां मोबाइल दुकान चलाने वाले एक व्यापारी ने थाने में ठगी का केस दर्ज कराया था. पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बताया कि उसने व्हाट्सऐप के जरिए विनय कुमार दवानी से सस्ते आईफोन खरीदने को लेकर डील की थी. इसके बाद आरोपी विनय ने बारकोड स्कैन कराकर उससे दो बार में 1.78 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए. लेकिन कई दिन इंतजार करने के बाद भी उसने मोबाइल फोन नहीं भेजे. शुरुआत में आरोपी विनय मोबाइल भेजने की बात कहता रहा, फिर उसने फोन उठाना बंद कर दिया. इसके बाद व्यापारी को ठगी का अहसास हुआ. पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
सब कुछ ऑनलाइन गेम में हारा आरोप
जांच के दौरान मिले तकनीकी सबूतों के जरिए विश्रामपुर पुलिस ने आरोपी विनय कुमार दवानी को मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले मोबाइल दुकान चलाता था, लेकिन ऑनलाइन गेमिंग में फंसकर उसने सब कुछ गंवा दिया. व्यापारी से ठगी गई रकम भी वह गेमिंग में हार चुका है. पुलिस ने आरोपी के पास मिला मोबाइल जब्त कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आईटी एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उससे पूछताछ कर यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने और कितने लोगों के साथ ठगी की है.
ये भी पढ़ें: पांच देने पर 10 लाख दूंगा, इस तरह का झांसा देकर करोड़ों ठगे, नौ साल बाद आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें: स्कूल आते ही छत पर जाना पड़ रहा, ई-अटेंडेंस से शिक्षक परेशान, आधे से भी कम आ रहा वेतन, जानें मामला