विज्ञापन

बहन का घर बसाने के लिए सीएम साय का फर्जी ओएसडी बना भाई ! जीजा को धमकी देकर कहा- सबक सिखा दूंगा

Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने सीएम का ओएसडी बनकर अपने मुंह बोले जीजा को फोन कर धमकी दी. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनका का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है.

बहन का घर बसाने के लिए सीएम साय का फर्जी ओएसडी बना भाई ! जीजा को धमकी देकर कहा- सबक सिखा दूंगा

Chhattisgarh News: हैलो... मैं सीएम साहब का ओएसडी रवि मिश्रा बोल रहा हूं... तुम अपनी पत्नी से आपसी सुलह कर लो, नहीं तो तुम्हारी पत्नी की ओर से दिए गए आवेदन को बड़े-बड़े अधिकारियों के पास लेकर जाऊंगा और उनसे शिकायत कराकर तुम्हें सबक सिखाऊंगा...

CM को ओ.एस.डी. बताकर जीजा को दी धमकी

यह अजीबो-गरीब मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है. यहां एक युवक ने सीएम का ओएसडी बनकर अपने मुंह बोले जीजा को फोन कर धमकी दिया. हालांकि जीजा यानी प्रार्थी के शिकायत पर रायपुर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मुंहबोली बहन का घर बसाने के लिए झूठ बोला था और खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर अपने मुंह बोले जीजा को धमकी देना चाहता था कि वह उसकी बहन के साथ अच्छे रिश्ते रखें और उसको अपने साथ घर में रखे.

प्रार्थी ने दर्ज कराई FIR

रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी चिंतामणी पण्डा निवासी खमतराई ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराया था. उसने शिकायत में बताया कि वो पारिवारिक विवाद के कारण अपनी पत्नी से कुछ दिनों से अलग रह रहा है. बीते 15 दिसंबर को लोधीपारा चौक पास दोपहर में मोबाइल नंबर पर अज्ञात युवक का फोन आयो और वो खुद को सीएम का ओएसडी रवि मिश्रा बताया.

उसने कहा कि तुम अपनी पत्नी से आपसी सुलह कर लो. उसने पत्नी द्वारा दिए गए आवेदन का हवाला देकर बड़े-बड़े अधिकारियों के पास शिकायत करवाकर सबक सिखाने की भी धमकी दी. प्रार्थी की रिपोर्ट पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अपराध क्रमांक 663/2025 धारा 319(2), 336(3), 340(2), 351(3) बी.एन.एस. के तहत एफआईआर  दर्ज किया. इसके बाद मोबाइल नंबर की जांच की. 

बहन का घर बसाने के लिए आरोपी ने बोला झूठ

शिकायत पर रायपुर एण्टी क्राइम एण्ड साईबर यूनिट और थाना सिविल लाइन पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ किया. एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट की सायबर विंग टीम द्वारा जिस मोबाइल नंबर से प्रार्थी के मोबाइल पर फोन आया था. उस मोबाइल नंबर का तकनीकी विश्लेषण किया. तकनीकी जांच में मोबाइल धारक की पहचान विशाल नगर के तेलीबांधा निवासी अखिलेश के रूप में हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उसकी पतासाजी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी अखिलेश ने बताया कि प्रार्थी की पत्नी उसकी मुंहबोली बहन है और दोनों पति-पत्नी आपस में सुलह होकर पुनः एक साथ रहें, इसलिए उसके द्वारा खुद को सीएम का ओ.एस.डी. रवि मिश्रा होना बताकर प्रार्थी को धमकी दिया गया था. पुलिस ने आरोपी अखिलेश को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें: Chilli Cultivation: मिर्च की खेती ने छत्तीसगढ़ के इस किसान को बनाया मालामाल! जानिए 12 एकड़ जमीन पर कैसे किया ये कमाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close