विज्ञापन

MP News: स्कूल आते ही छत पर जाना पड़ रहा, ई-अटेंडेंस से शिक्षक परेशान, आधे से भी कम आ रहा वेतन, जानें मामला

MP News: शिक्षकों का कहना है कि नेटवर्क समस्या होने के कारण समय पर उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाती और विभाग उन्हें अनुपस्थित मानकर वेतन में कटौती कर देता है. इससे कई शिक्षकों को आधे से भी कम वेतन मिल पा रहा हैं.

MP News: स्कूल आते ही छत पर जाना पड़ रहा, ई-अटेंडेंस से शिक्षक परेशान, आधे से भी कम आ रहा वेतन, जानें मामला

E-Attendance: मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा उपस्थिति दर्ज कराने के लिए लागू की गई ई-अटेंडेंस व्यवस्था सतना जिले के शिक्षकों के लिए सिरदर्द बन गई है. उचेहरा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले पहाड़ी संकुल केंद्र के माध्यमिक विद्यालय उरईचुआ में पदस्थ शिक्षक ई-अटेंडेंस लगाने के लिए हर दिन समस्या से जूझ रहे हैं. विद्यालय भवन के अंदर नेटवर्क नहीं मिलने से परेशान शिक्षक बिल्डिंग की छत पर चढ़कर मोबाइल से अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं.

दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों को 'हमारे शिक्षक एप' में दोनों टाइम की उपस्थिति दर्ज करने के आदेश दिए हैं. लेकिन, शिक्षकों का कहना है कि नेटवर्क समस्या होने के कारण समय पर उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाती और विभाग उन्हें अनुपस्थित मानकर वेतन में कटौती कर देता है. इससे कई शिक्षकों को आधे से भी कम वेतन मिल पा रहा हैं. वेतन काम आने से उनके परिवार की आर्थिक स्थिति भी प्रभावित हो रही है.

नेटवर्क समस्या का समाधान नहीं 

उरईचुआ विद्यालय में वर्तमान समय में 58 छात्र अध्ययनरत हैं. इन बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा तीन अतिथि शिक्षकों और एक नियमित शिक्षक पर है. अतिथि शिक्षक जहां सीमित मानदेय पर काम कर रहे हैं, वहीं नियमित शिक्षकों को वेतन कटौती का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षक बार-बार विभागीय अधिकारियों से नेटवर्क समस्या का समाधान कराने  की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.  

दर्जनों स्कूलों का यही हाल

शिक्षकों का कहना है की यह समस्या सिर्फ उरईचुआ तक सीमित नहीं है, बल्कि जिले के कई ग्रामीण और पहाड़ी क्षेत्रों के स्कूलों के शिक्षक भी इसी तरह नेटवर्क तलाशते घूम रहे हैं. परसमनियां और मझगवां ब्लॉक के तमाम पठारी भू-भाग में संचालित विद्यालयों में भी यह समस्या है. जिसके चलते  शिक्षकों को वेतन कटौती का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: बड़वानी में दो बच्चों का शिकार करने वाली मादा तेंदुआ पिंजरे में कैद, भोपाल वन विहार में रखा जाएगा

ये भी पढ़ें: MP के किसानों के खातों में आज आएगी 337 करोड़ की बोनस राशि, कटंगी से CM यादव करेंगे अंतरित 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close