विज्ञापन

नवा रायपुर में बनेगी नई तहसील, 42 गांव के लोगों को होगा फायदा, इन कामों के लिए नहीं जाना होगा रायपुर

Nawa Raipur New Tehsil:रायपुर जिले में अभी पांच तहसील हैं, जिनमें रायपुर खास, धरसीवा, आरंग, अभनपुर और मंदिर हसौद शामिल हैं. अब नवा रायपुर को तहसील बनाने के प्रस्ताव को राजस्व विभाग ने विधि विभाग को भेज दिया है.

नवा रायपुर में बनेगी नई तहसील, 42 गांव के लोगों को होगा फायदा, इन कामों के लिए नहीं जाना होगा रायपुर

New Tehsil in Nawa Raipur: छत्‍तीसगढ़ सरकार ने रायपुर जिले में नई तहसील बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह तहसील नवा रायपुर में बनाई जाएगी, जो जिले की छठवीं तहसील होगी. नई तहसील में 42 गांव शामिल होंगे. तहसील बनने के बाद इन गांवों के लोगों को काफी राहत मिलेगी. राजस्व, जमीन और प्रमाण पत्र से जुड़े किसी भी कार्य के लिए उन्‍हें रायपुर तहसील नहीं आना पड़ेगा. इससे ग्रामीणों की सुविधा बढ़ेगी और रायपुर तहसील कार्यालय में भी दबाव कम होगा. इससे तहसील में लंबित प्रकरणों की संख्या भी कम होगी.

बता दें कि रायपुर जिले में अभी पांच तहसील हैं, जिनमें रायपुर खास, धरसीवा, आरंग, अभनपुर और मंदिर हसौद शामिल हैं. अब नवा रायपुर को तहसील बनाने के प्रस्ताव को राजस्व विभाग ने विधि विभाग को भेज दिया है. प्रस्ताव के स्वीकृत होने के बाद नवा रायपुर में तहसील कार्यालय स्थापित किया जाएगा. तहसील बनने के बाद गांवों के लोगों को सभी सरकारी सेवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर सुविधा उपलब्ध होगी. उन्‍हें अपने काम कराने के लिए लंबी दूरी तय कर रायपुर नहीं जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें:  भोपाल Murder का नया CCTV: दौड़ा-दौड़कर पीटते दिखे पुलिसकर्मी, मां बोली- आरोपी दिख जाएं तो ले लूं चंडिका का रूप

ये भी पढ़ें:  जिंदगी भर जेल में रहेगा दरिंदा, तीन साल की मासूम से किया था दुष्‍कर्म, कुल्‍फी खिलाने के बहाने से ले गया था

ये भी पढ़ें:  भोपाल Murder का नया CCTV: दौड़ा-दौड़कर पीटते दिखे पुलिसकर्मी, मां बोली- आरोपी दिख जाएं तो ले लूं चंडिका का रूप

ये भी पढ़ें: चीटे-कीड़े वाली गुड़ पापड़ी आंगनवाड़ी के बच्‍चों को परोसी, छतरपुर में मासूमों की सेहत से खिलवाड़ का मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close