विज्ञापन

नक्सल संगठन को तगड़ा झटका, 1 करोड़ के इनामी सोनू दादा समेत 60 अन्य नक्सलियों ने किया सरेंडर

Big Naxalite Surrender: नक्सली पोलित ब्यूरो मेम्बर सोनू दादा उर्फ़ भूपति ने मंगलवार को अन्य 60 सदस्यों के साथ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के सामने आत्म-समर्पण कर दिया. हालांकि पुलिसिया सूत्रों से मिली खबर की पुष्टि होनी अभी बाकी है. सूत्रों के मुताबिक आधिकारिक पुष्टि का अभी इंतजार है. 

नक्सल संगठन को तगड़ा झटका, 1 करोड़ के इनामी सोनू दादा समेत 60 अन्य नक्सलियों ने किया सरेंडर
NAXAL POLITBURO MEMBER,SONU DADA ALIAS BHUPATI ALONG WITH 60 NAXALITES SURRENDERED IN BASTER, CG

Sona Dada Aka Bhupati Surrenderd: मंगलवार को नक्सली पोलित ब्यूरो मेंबर सोनू दादा उर्फ भूपति समेत 60 नक्सलियों ने एक साथ सुरक्षा बलों के सामने से सरेंडर करने की खबर आ रही है. एक साथ 60 नक्सलियों के आत्म-समर्पण को नक्सल संगठन के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है 

नक्सली पोलित ब्यूरो मेम्बर सोनू दादा उर्फ़ भूपति ने मंगलवार को अन्य 60 सदस्यों के साथ महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के सामने आत्म-समर्पण कर दिया. हालांकि पुलिसिया सूत्रों से मिली खबर की पुष्टि होनी अभी बाकी है. सूत्रों के मुताबिक आधिकारिक पुष्टि का अभी इंतजार है. 

ये भी पढ़ें-Viral Video: ऐसा क्या हुआ तहसीलदार मैडम की चढ़ गई त्यौरी, सरेआम किसान को जड़ दिया थप्पड़, वीडियो हो रहा वायरल

सोनू दादा उर्फ़ भूपति ने कही थी पहले आत्म-समर्पण करने की बात

रिपोर्ट के मुताबिक नक्सली पोलित ब्यूरो मेंबर सोनू दादा उर्फ़ भूपति ने सरकार के समक्ष हथियार समेत आत्मसमर्पण करने की बात कही थी. सोनू दादा के बयान के बाद नक्सलियों में आपसी फाड़ भी देखी गई थी. सूत्र कहते हैं कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से सुरक्षा बलों द्वारा पूछताछ की जा रही है.

Latest and Breaking News on NDTV

एक करोड़ रुपए का इनामी है नक्सली सोनू दादा उर्फ भूपति

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में पुलिस के सामने आत्म-समर्पण करने वाले 67 वर्षीय नक्सली पोलित ब्यूरो सदस्य मल्लोजुला वेणुगोपाल उर्फ सोनू दादा उर्फ भूपति उर्फ विवेक उर्फ अभय पुत्र वेंकटैया तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले का निवासी है. सोनू दादा बीकाम डिग्री होल्डर है.

ये भी पढ़ें-प्रिंसिपल मैडम की हैवानियत! पहाड़ा नहीं सुना पाया तो मासूम को लोहे के रॉड से पीटा, घाव देख सहम गए परिजन

सोनू दादा उर्फ भूपति ने सरकार के समक्ष हथियार समेत आत्मसमर्पण करने की बात कही थी. सोनू दादा के इस बयान के बाद ही नक्सलियों में आपसी फाड़ भी देखी गई थी. सूत्र कहते हैं कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से सुरक्षा बलों द्वारा पूछताछ की जा रही है.

मार्च, 2026 नक्सवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की है अंतिम तारीख

गौरतलब है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश से नक्सवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की तारीख मार्च, 2026 तय कर रखी है. सुरक्षा बल लगातर नक्सलियों के सफाए के लिए एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है और छत्तीसगढ़ सरकार के पुनर्वास नीति के तहत लगातार नक्सली सरेंडर कर रहे हैं या मारे जा रहे हैं. 

ये भी पढ़ें-नक्सलियों ने जंगल में भारी मात्रा में छिपा रखा था विस्फोटक, सर्च ऑपरेशन में मिला बम और बॉम्बिंग मैटेरियल्स

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close