विज्ञापन

Anti Naxal Operation: सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, तीन जवान भी हुए घायल

Sukma Naxal Attack News: मुठभेड़ सुकमा-दंतेवाड़ा जिले की सीमा से सटे जंगल में उस समय शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर था. इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. वहीं, मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए.

Anti Naxal Operation: सुकमा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर, तीन जवान भी हुए घायल
सुकमा:

Anti Naxal Operation in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों की भीषण मुठभेड़ हुआ. इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. वहीं, मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी में विस्फोट होने से तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ सुकमा-दंतेवाड़ा जिले की सीमा से सटे जंगल में उस समय शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर था. उन्होंने बताया कि इलाके में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सोमवार को शुरू किए गए अभियान में राज्य पुलिस की दोनों इकाइयां, विशेष कार्य बल (STF), जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान शामिल हैं.

 मुठभेड़ स्थल से नक्सली का शव के अलावा मिले ये सामान

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान, एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया. साथ ही भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं भी बरामद की गईं.

जवानों के इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल

चव्हाण ने बताया कि अभियान के दौरान एक आईईडी विस्फोट में डीआरजी के तीन जवान घायल हो गए. सभी घायल जवानों को उपचार के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों में भेजा जा रहा है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर और खतरे से बाहर है.

अभियान अब भी जारी

उन्होंने कहा कि चूंकि अभियान अभी भी जारी है, इसलिए जमीनी स्तर पर तैनात बलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस समय सटीक स्थान और अन्य विवरण का खुलासा नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में उद्यमियों के लिए स्टील यूनिट लगाने का बड़ा मौका, Green Steal उत्पादन पर मिलेगा विशेष अनुदान

इस कार्रवाई के साथ, इस वर्ष अब तक छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में 226 नक्सली मारे गए हैं. इनमें से 208 बस्तर संभाग में मारे गए. बस्तर संभाग में बीजापुर, बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- धर्म परिवर्तित युवक की मौत के बाद लोग गांव में दफनाने का कर रहे थे विरोध, कब्र से शव निकाल ले गई पुलिस
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close