
Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ में इस बार भाजपा की वापसी हो गई है. कई पुराने हारे हुए BJP के मंत्रियों को भी प्रदेश की जनता ने इस बार फिर से मौक़ा दिया है. छत्तीसगढ़ में जहां कांग्रेस की जीत के रुझान थे लेकिन दोपहर के बाद पूरा पासा पलट गया. अब बीजेपी यहां बहुमत के साथ सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. हालांकि, अब सबके जहन में एक ही सवाल है कि, बीजेपी से मुख्यमंत्री कौन होगा. क्या बीजेपी फिर से रमन सिंह पर भरोसा जताएगी. क्योंकि बीजेपी ने मोदी के चेहरे पर प्रदेश में चुनाव लड़ा है. हालांकि, रमन सिंह के अलावा सीएम पद के कई दावेदार हैं. चलिए आपको बताते हैं कौन-कौन सीएम रेस में हो सकते हैं.
रमन को इसलिए मिल सकती है प्राथमिकता
छत्तीसगढ़ में लगातार 15 सालों तक डॉ रमन सिंह ही मुख्यमंत्री रहे हैं. प्रदेश में इस विधानसभा चुनाव हुई रैलियों, सभाओं में भी रमन सिंह का नेतृत्व सबसे ज्यादा रहा है.
सांसदों को भी लड़ाया चुनाव
इस बार BJP ने जीत के लिए छत्तीसगढ़ में हर तरह के दांव खेले. बीजेपी ने 5 सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा, कई पूर्व हारे हुए मंत्रियों को मौक़ा दिया तो कहीं नए चेहरे उतारे. प्रदेश में इस बात की चर्चा है कि इन सांसदों में से ही किसी एक को सीएम पद दिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: LIVE Chhattisgarh Election Results 2023: मतगणना थोड़ी देर में, आज होगा फैसला, किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा
जानिए बीजेपी से कौन-कौन हैं सीएम पद के दावेदार
रायगढ़ में हुई चुनावी सभा में अमित शाह ने मंच से कहा तक कि प्रदेश में अगर भाजपा की सरकार बनती है तो सीएम का नया चेहरा लाएंगे. छत्तीसगढ़ में सीएम पद के लिए प्रबल दावेदारों में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व आईएएस ओपी चौधरी के नाम सामने आ रहे हैं.
पिछली बार हारे अब जीत की ओर
इन दावेदारों में ओपी चौधरी, लता उसेंडी, केदार कश्यप को पिछले चुनाव हार का सामना करना पड़ा था. इस बार जनता ने इन पर फिर से भरोसा जताया है.