विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2023

CG Election News: रायगढ़ में बाइक सवार से 7.5 लाख रुपए जब्त, चुनाव में गलत इस्तेमाल की आशंका

Chhattisgarh Election 2023: रायगढ़ कोतवाली पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली. बताया जा रहा है कि शक होने पर ढिमरापुर चौक पर बाइक सवार युवक की पुलिस ने तलाशी ली और इस बाइक सवार युवक के पास से पुलिस को साढ़े सात लाख रुपए कैश मिले.

CG Election News: रायगढ़ में बाइक सवार से 7.5 लाख रुपए जब्त, चुनाव में गलत इस्तेमाल की आशंका
पुलिस ने बाइक सवार से जब्त किए साढ़े सात लाख रुपए

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) में कोतवाली पुलिस ने साढ़े सात लाख कैश रुपए जब्त किए हैं. पुलिस ने ये कैश एक बाइक से जब्त किया हैं. पुलिस को शक है कि इस पैसे का चुनाव के दौरान गलत इस्तेमाल हो सकता है. दरअसल, प्रदेश में 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की वोटिंग होनी है. लिहाजा, यहां चुनाव आचार संहिता लगी हुई है. पुलिस प्रशासन भी सख्ती से इसका पालन कराने में लगा हुआ है.

रायगढ़ का पुलिस- प्रशासन पूरी तरह से दिख रहा है मुस्तैद

रायगढ़ (Raigarh) में भी पुलिस - प्रशासन पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है. पुलिस अधीक्षक रायगढ़ (SP of Raigarh) जिले में पूरी तरह से अंतर राज्यीय चेक पोस्टिंग पर बैरिकेड लगाकर कड़ाई से चेकिंग करवा रहे हैं. वहीं, शहर में फ्लाइंग एस्कॉर्ट के जरिए पूरे शहर में निगरानी रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: CG News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 'गांधी चालीसा' की जगह संविधान पढ़ना चाहिए : भाजपा नेता गौरव भाटिया

पुलिस को तलाशी के दौरान बाइक सवार से मिले साढ़े सात लाख

रायगढ़ कोतवाली पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली. बताया जा रहा है कि ढिमरापुर चौक पर बाइक सवार युवक की पुलिस ने तलाशी ली. इस दौरान इस बाइक सवार युवक के पास से पुलिस को साढ़े सात लाख रुपए कैश मिले. इस युवक के पास इन पैसों के कोई दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाग पुलिस ने इन पैसों को जब्त कर लिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है.

आचार संहिता लगने के बाद छ्त्तीसगढ़ में लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. आए दिन इस तरह चोरी छिपे कैश ले जाते हुए लोगों को पुलिस पकड़ रही है.

ये भी पढ़ें: CG Elections: बालोद में स्वीप गरबा का आयोजन, अधिकारियों ने लोगों को दिलाई मतदान करने की शपथ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close