Chhattisgarh Election 2023 phase 1 live Update:
माओवाद प्रभावित सुकमा जिले में प्रथम चरण में हो रहे मतदान के बीच नक्सलियों का उत्पात जारी है. नक्सलियों ने कोंटा इलाके के बंडा स्थित मतदान केंद्र के पास फायरिंग की है. मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर दूर नक्सलियों ने सुरक्षा में तैनात डीआरजी के जवानों पर फायरिंग की. मतदान बूथ क्रमांक 195 दूरमा को 3 किमी दूर बंडा में शिफ्ट किया गया है. दूरमा में 284 मतदाता है. सुबह 11 बजे की स्थिति में 20 लोगों ने वोटिंग की है. सुबह 11.15 बजे नक्सली और पुलिस के बीच 10 मिनट तक गोलीबारी हुई है. नक्सली फायरिंग के बाद ग्रामीण वोट डालने नहीं आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि नक्सली, मतदान करने जा रहे ग्रामीणों को रोक रहे हैं.
मतदान केंद्रों में सन्नाटा पसार गया है. बंडा में मेहता मतदान केन्द्र को भी शिफ्ट किया गया है. बूथ क्रमांक 196 मेहता टोटल वोट 281 हैं. जिसमें 12 बजे तक कुल 19 वोट पड़े. सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर मौजूद है. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. उसके बावजूद नक्सलियों ने मतदान केंद्र से 200 मीटर गोलीबारी की है.
वहीं सुकमा पुलिस द्वारा मीडिया को जारी प्रेस नोट में बताया कि 2 किमी दूर कॉर्डन ड्यूटी में लगी डीआरजी पर नक्सलियों ने फायरिंग की है. सुरक्षाबलों द्वारा जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए. फायरिंग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह कवर्धा में मतदान करने पहुंचे हैं. उन्होंने मतदान केंद्र 238 में अपना वोट दिया.
छत्तीसगढ़ में आज 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. राजनांदगांव जिले में दोपहर 3 बजे तक 63.18 प्रतिशत हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में लगातार मतदान जारी है.
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मिनपा के पास नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.
Three security personnel injured in an exchange of fire with Naxals near Minpa in Sukma district of Chhattisgarh
- ANI (@ANI) November 7, 2023
Details awaited.
कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और बीएसएफ और डीआरजी की टीम के बीच मुठभेड़. घटना स्थल से AK47 बरामद. इलाके में सर्चिंग जारी है. कुछ नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना: छत्तीसगढ़ पुलिस
Chhattisgarh | An encounter broke out between Naxalites and BSF and DRG teams in the Bande police station area of Kanker district. AK47 recovered from the incident site. Search is going on in the area. Some Naxalites likely to be injured or killed: Chhattisgarh Police
- ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 7, 2023
1 बजे तक 44.55 प्रतिशत हुआ मतदान

सुकमा: ताड़मेटला और दुलेड के बीच सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़. ये मुठभेड़ कोबरा 206 के जवानों के साथ हुई. मीनपा में पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने के लिए जंगलों में थे जवान तैनात. लगभग 20 मिनट तक चली मुठभेड़. कुछ जवान घायल हुए हैं.
कांकेर: पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़. आधा घंटे तक चली मुठभेड़. चुनाव करवाने गए BSF और बस्तर फाइटर के जवानों के साथ हुई मुठभेड़. ये मुठभेड़ माड़पखांजूर और उलिया जंगल में हुई है. पखांजुर ASP ने की पुष्टि.
राजनांदगांव जिले में दोपहर 1 बजे तक 41.8 प्रतिशत मतदान हुआ.
\कांकेर से मतदान प्रतिशत

नारायणपुर, छत्तीसगढ़: ओरछा पुलिस स्टेशन के पास जंगल क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बीच नक्सलियों के भाग जाने से एसटीएफ के जवान सुरक्षित हैं. इलाके की तलाशी की जा रही है. सोशल मीडिया पर मतदान केंद्रों को नक्सलियों द्वारा घेरने की वायरल सूचना गलत है और मतदान जारी है.
Narayanpur, Chhattisgarh: Encounter broke out between the Special Task Force (STF) and Naxals in the forest area near Orchha police station. STF personnel are safe as Naxals fled amid the encounter. The area is being searched. The viral information circulating on social media...
- ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 7, 2023
माओवाद प्रभावित सुकमा जिले में प्रथम चरण में हो रहे मतदान के बीच नक्सलियों का उत्पात जारी है. नक्सलियों ने कोंटा इलाके के बंडा स्थित मतदान केंद्र के पास फायरिंग की है. मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर दूर नक्सलियों ने सुरक्षा में तैनात डीआरजी के जवानों पर फायरिंग की. मतदान बूथ क्रमांक 195 दूरमा को 3 किमी दूर बंडा में शिफ्ट किया गया है. दूरमा में 284 मतदाता है. सुबह 11 बजे की स्थिति में 20 लोगों ने वोटिंग की है. सुबह 11.15 बजे नक्सली और पुलिस के बीच 10 मिनट तक गोलीबारी हुई है. नक्सली फायरिंग के बाद ग्रामीण वोट डालने नहीं आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि नक्सली, मतदान करने जा रहे ग्रामीणों को रोक रहे हैं.
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "मतदान प्रतिशत अच्छा है। हमने जो ऋृण माफी की है, 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की बात की है इत्यादि इन मुद्दे से लोग प्रभावित हैं इसलिए मतदान प्रतिशत भी बढ़ेगा और वोटर भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। हमें 18 या 19 सीट मिलेगी... pic.twitter.com/LjZPh5LrPw
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023


छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 में जिला @KankerDistrict के विशेष रेनबो मॉडल मतदान केंद्र में थर्ड जेंडर मतदाताओं ने किया मतदान।
- Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 7, 2023
विशेष रेनबो मॉडल मतदान केंद्र में सुरक्षाकर्मी भी थर्ड जेंडर है।#ECI #ECISVEEP#Chunaitihar@ECISVEEP@SpokespersonECI pic.twitter.com/sREWNYj2Az
नारायणपुर के नक्सल इलाक़े कोहका मेटा में मतदान जारी है. कोहकामेटा में 3 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. ये वही जगह है जहां पोलिंग पार्टी को हेलीकॉप्टर से भेजा गया था. झारावाही में 337 कच्चापाल में 364 और कोहक़ामेटा में 892 मतदाता हैं. झारावाही में और कच्चापाल में महज़ 5 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं कोहक़ामेटा में अब तक 20 प्रतिशत मतदान हुआ है.

CG Election 2023: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सूरजपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, ''जब जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं. जिस जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है. कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है."

भूपेश बघेल ने कहा, ''पहले बड़ी घटनाएं होती थीं, अब छोटी घटनाएं हो रही हैं. मुझे लगता है कि भविष्य में यह भी बंद हो जायेगा. हमने 5 साल में जो काम किया है उससे नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया है. इसके चलते गांवों के अंदर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लोग अपने गांव में ही वोट देंगे. नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहने की संभावना है.''
बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, ''बीजेपी पहले चरण में कम से कम 14 सीटें जीत रही है...दोनों चरण अच्छे होंगे और बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.''
#WATCH रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "हमारे 5 साल के काम के कारण नक्सलवाद पीछे हट गया है। पहले सड़क के किनारे मतदान केंद्र थे, अब अंदर के गांवों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अपने ही गांव में लोग मतदान करेंगे।" pic.twitter.com/O8Dh3RBx62
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
#WATCH छत्तीसगढ़: बस्तर रेंज के IG सुंदरराज पी. ने कहा, "आज सुबह से मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है। इसके मद्देनजर सभी इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं... सुरक्षित वातावरण में मतदान कराने के लिए पुख्ता व्यवस्था की गई है...सभी लोगों से अपील करते हैं कि... pic.twitter.com/ClUbmvNV92
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023
थर्ड जेंडर को स्पेशल महसूस कराने और जेंडर इक्वालिटी का संदेश देने के उद्देश्य से पखांजुर में देश का पहला रेनबो मतदान केंद्र में बनाया गया है. जहां थर्ड जेण्डर मतदाताओ ने मतदान किया. जब थर्ड जेंडर मतदाता मतदान करने पहुंचे तो मतदान मित्रो ने उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. साथ ही भव्य स्वागत करते हुए उनको मतदान कक्ष तक लेकर गए. इस मतदान केन्द्र की खास बात यह है कि यहां सुरक्षा में तैनात कर्मचारी भी थर्ड जेंडर हैं. जो मतदान केंद्र की सुरक्षा में तैनात हैं. जहां थर्ड जेंडर मतदाता ने कहा कि वह अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. उन्होंने प्रशासन की इस पहल के लिए शुक्रिया अदा किया.

राजनंदगांव जिले में 100 साल की बुजुर्ग मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान मित्र (स्काउट गाइड) द्वारा व्हीलचेयर से मतदान केंद्र लाया गया.


🚨चुनाव आयोग संज्ञान ले
- INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) November 7, 2023
Issue/ Grievances: EVM not working
AC: Pandariya
Booth No: 384/382 (Depending on which list you are referring to) Nawagaon Khurd
Intervention Required @ECISVEEP


मतदान शुरू होने के बाद से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा सकती है. मतदान के शुरुआती एक घंटे के भीतर ही कोंडागांव से कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री मोहन मरकाम तथा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी और पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य की नारायणपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है तथा कोंटा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और मंत्री कवासी लखमा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नारायणपुर क्षेत्र में बीजेपी नेता रतन दुबे के परिजनों ने भी मतदान में हिस्सा लिया. चुनाव प्रचार के दौरान चार नवंबर को नक्सलियों ने दुबे की हत्या कर दी थी. दुबे के पिता ने कहा कि बेटे ने पार्टी के लिए बलिदान दिया है. मतदान केंद्र पर रतन दुबे की पत्नी और पुत्री भी मतदान करने पहुंची. नक्सलियों ने क्षेत्र में चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है.


जिला @SukmaDistrict में मतदान मित्र(स्काउट गाइड) ने सभी मतदान केंद्रों में सरल एवं सुगम मतदान कराने हेतु वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर की सुविधा प्रदान करते हुए दिया आवश्यक सहयोग।#ECI #ECISVEEP#Chunaitihar@ECISVEEP@SpokespersonECI pic.twitter.com/skMjLkMFwv
- Chief Electoral Officer, Chhattisgarh (@CEOChhattisgarh) November 7, 2023

नारायणपुर, छत्तीसगढ़: कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया, "चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अभी मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी करके मतदान शुरू करा दिया गया है. सुरक्षा के हिसाब से हर जगह हमारे CAPF और होमगार्ड के फोर्स लगे हुए हैं... मतदान करना हमारे लिए गर्व की बात है. ये हमारा संवैधानिक अधिकार है."
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक निरीक्षक घायल हो गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र समेत 20 विधानसभा क्षेत्र में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोंडामार्का शिविर के अंतर्गत एल्मागुंडा गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का निरीक्षक श्रीकांत घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि आज सुबह मतदान की सुरक्षा के लिए तोंडामार्का से कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे.
बस्तर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. नारायणपुर से बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान किया.
#WATCH बस्तर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। नारायणपुर से भाजपा उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान किया। pic.twitter.com/qiHqIePN85
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023

#BREAKING | सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में CRPF कोबरा बटालियन के एक जवान के घायल होने की खबर है. सुकमा एसपी किरण चव्हाण के अनुसार जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था.#ChhattisgarhElections2023 #ElectionsWithNDTV pic.twitter.com/LC5AgjGu3D
- NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) November 7, 2023
बालोद: राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रियंका गांधी का आज बालोद के जुंगेरा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान आज 7 बजे से शुरू होगा. सुकमा के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर तैयारियां और मॉक पोलिंग चल रही है.
#WATCH राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राजनांदगांव में मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू होंगे। वीडियो राजनांदगांव के एक पोलिंग बूथ पर चल रही तैयारियों का है। pic.twitter.com/MV7On61JXR
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 7, 2023