विज्ञापन
Story ProgressBack
9 months ago

Chhattisgarh Election 2023 phase 1 live Update:

माओवाद प्रभावित सुकमा जिले में प्रथम चरण में हो रहे मतदान के बीच नक्सलियों का उत्पात जारी है. नक्सलियों ने कोंटा इलाके के बंडा स्थित मतदान केंद्र के पास फायरिंग की है. मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर दूर नक्सलियों ने सुरक्षा में तैनात डीआरजी के जवानों पर फायरिंग की. मतदान बूथ क्रमांक 195 दूरमा को 3 किमी दूर बंडा में शिफ्ट किया गया है. दूरमा में 284 मतदाता है. सुबह 11 बजे की स्थिति में 20 लोगों ने वोटिंग की है.  सुबह 11.15 बजे नक्सली और पुलिस के बीच 10 मिनट तक गोलीबारी हुई है. नक्सली फायरिंग के बाद ग्रामीण वोट डालने नहीं आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि नक्सली,  मतदान करने जा रहे ग्रामीणों को रोक रहे हैं. 

मतदान केंद्रों में सन्नाटा पसार गया है. बंडा में मेहता मतदान केन्द्र को भी शिफ्ट किया गया है. बूथ क्रमांक 196 मेहता टोटल वोट 281 हैं. जिसमें 12 बजे तक कुल 19 वोट पड़े.  सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर मौजूद है. प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. उसके बावजूद नक्सलियों ने मतदान केंद्र से 200 मीटर गोलीबारी की है.

वहीं सुकमा पुलिस द्वारा मीडिया को जारी प्रेस नोट में बताया कि 2 किमी दूर कॉर्डन ड्यूटी में लगी डीआरजी पर नक्सलियों ने फायरिंग की है. सुरक्षाबलों द्वारा जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग खड़े हुए. फायरिंग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

Chhattisgarh Election 2023 Live Update

कांकेर : जिले में पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. वोटिंग खत्म होने के बाद मतदान दल लौटना शुरू कर चुके हैं. नक्सल प्रभावित इलाके से मतदान दलों को सुरक्षा घेरे में लाया जा रहा है. आज सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में कैद हो जाएंगी.

Chhattisgarh Election 2023 Live Update

5 बजे तक कहां कितने वोट पड़े?

Chhattisgarh Election 2023 Live Update

छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर खत्म हुआ मतदान

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. चुनाव के बीच सुकमा में नक्सलियों का उत्पात भी देखने को मिला. नक्सलियों ने वोटर्स को रोकने की कोशिश की और जमकर गोलियां बरसाईं. नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ भी हुई. तोंडामरका के पास IED ब्लास्ट में एक जवान घायल हो गया. 10 सीटों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ. अन्य 10 सीटों पर 8 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले गए. कुल 233 उम्मीदवारों का भाग्य EVM में कैद हो गया है.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update

कवर्धा में मतदान खत्म

कवर्धा में वोटिंग का समय खत्म अब खत्म हो गया है. जो मतदाता मतदान केंद्र परिसर के अंदर हैं अब वे लोग ही मतदान करेंगे. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दोपहर 3 बजे तक 20 सीटों पर 59.19 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update

दोपहर 3 बजे तक 60.92 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 20 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार दोपहर 3 बजे तक 60.92 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. आंकड़ों के अनुसार भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर 61.83 प्रतिशत, कांकेर में 68 प्रतिशत, मोहला-मानपुर में 73 प्रतिशत, अंतागढ़ में 65.67 प्रतिशत और केशकाल में 60.11 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
3 बजे तक का मतदान प्रतिशत

सुकमा जिले में 3 बजे तक 50.12 फीसदी मतदान हुआ. कांकेर जिले की कांकेर विधानसभा में 3 बजे तक 68.50 फीसदी, अंतागढ़ विधानसभा में 65.67 प्रतिशत और भानुप्रतापपुर विधानसभा में 68.50 प्रतिशत वोटिंग हुई. राजनांदगांव जिले में दोपहर 3 बजे तक 63.18 प्रतिशत हुआ. दंतेवाड़ा जिले में 3 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान हुआ.
Voting in Chhattisgarh Assembly Poll
छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह कवर्धा में मतदान करने पहुंचे हैं. उन्होंने मतदान केंद्र 238 में अपना वोट दिया.
Voting in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आज 20 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. राजनांदगांव जिले में दोपहर 3 बजे तक 63.18 प्रतिशत हुआ. कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में लगातार मतदान जारी है.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
Chhattisgarh Election 2023 Live Update

बीजापुर: पुलिस और माओवादियों के बीच हुई मुठभेढ़. विधानसभा चुनाव के दिन एरिया डॉमिनेशन डयूटी पर निकले थे जवान. मुठभेढ़ लगभग 5-10 मिनट चली. पुलिस का दावा:  माओवादियों को 2-3 शव उठाकर भागते हुए देखा गया. मौके पर खून के धब्बे और घसीटने के निशान मिले. सभी जवान हैं सुरक्षित. आसपास सर्चिंग अभियान है जारी. बीजापुर के पदेडा के जंगलों में हुई मुठभेड़.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और बीएसएफ और डीआरजी की टीम के बीच मुठभेड़. घटना स्थल से AK47 बरामद. इलाके में सर्चिंग जारी है. कुछ नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना: छत्तीसगढ़ पुलिस
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
1 बजे तक 44.55 प्रतिशत हुआ मतदान
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
सुकमा: ताड़मेटला और दुलेड के बीच सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़. ये मुठभेड़ कोबरा 206 के जवानों के साथ हुई. मीनपा में पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने के लिए जंगलों में थे जवान तैनात. लगभग 20 मिनट तक चली मुठभेड़. कुछ जवान घायल हुए हैं.
बांदे क्षेत्र में नक्सल मुठभेड़- AK47 बरामद
कांकेर ज़िले के बांदे थाना क्षेत्र में बीएसएफ़ और डीआरजी की टीम मतदान के लिए एरिया डोमिनेशन पे निकली थी. इस दौरान डीआरजी के साथ पानावर के पास क़रीब 1 बजे मुठभेड़ हुई. घटना स्थल से AK47 बरामद हुई. क्षेत्र की सर्च करवाई जारी है.

Chhattisgarh Election 2023 Live Update
कांकेर: पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़. आधा घंटे तक चली मुठभेड़. चुनाव करवाने गए BSF और बस्तर फाइटर के जवानों के साथ हुई मुठभेड़. ये मुठभेड़ माड़पखांजूर और उलिया जंगल में हुई है. पखांजुर ASP ने की पुष्टि.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
दोपहर 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55 प्रतिशत मतदान
Chhattisgarh Election 2023 Live Update

 छत्तीसगढ़ में 20 सीटों के लिए मतदान जारी है. कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के कांपा गांव में जहां वोटिंग के लिए लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा है. इस गांव में रहने वाले लोगों की कोशिश है कि यहां 100% वोटिंग हो और इसके लिए मतदान केंद्र के बाहर लगे पंडाल के खाबो का सहारा लेते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं जबकि महिलाएं जमीन पर बैठकर अपनी बारी का इंतजार कर रही है.
Chhattisgarh Election Live
राजनांदगांव जिले में दोपहर 1 बजे तक 41.8 प्रतिशत मतदान हुआ.
Chhattisgarh Election Live: कांकेर से मतदान प्रतिशत
\कांकेर से मतदान प्रतिशत

सुकमा के बाद नारायणपुर में भी STF और नक्सलियों के बीच मुठभेड़
नारायणपुर, छत्तीसगढ़: ओरछा पुलिस स्टेशन के पास जंगल क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बीच नक्सलियों के भाग जाने से एसटीएफ के जवान सुरक्षित हैं. इलाके की तलाशी की जा रही है. सोशल मीडिया पर मतदान केंद्रों को नक्सलियों द्वारा घेरने की वायरल सूचना गलत है और मतदान जारी है.
मतदान केंद्र से 200 मीटर दूर नक्सलियों ने की फायरिंग, 11 बजे तक 284 में 20 लोगों ने किया वोटिंग
माओवाद प्रभावित सुकमा जिले में प्रथम चरण में हो रहे मतदान के बीच नक्सलियों का उत्पात जारी है. नक्सलियों ने कोंटा इलाके के बंडा स्थित मतदान केंद्र के पास फायरिंग की है. मतदान केंद्र से करीब 200 मीटर दूर नक्सलियों ने सुरक्षा में तैनात डीआरजी के जवानों पर फायरिंग की. मतदान बूथ क्रमांक 195 दूरमा को 3 किमी दूर बंडा में शिफ्ट किया गया है. दूरमा में 284 मतदाता है. सुबह 11 बजे की स्थिति में 20 लोगों ने वोटिंग की है.  सुबह 11.15 बजे नक्सली और पुलिस के बीच 10 मिनट तक गोलीबारी हुई है. नक्सली फायरिंग के बाद ग्रामीण वोट डालने नहीं आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि नक्सली,  मतदान करने जा रहे ग्रामीणों को रोक रहे हैं. 
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर स्थित ग्राम झपरा के मतदान केंद्र में भारी संख्या में पहुंच रहे मतदाता.


Chhattisgarh Election 2023 Live Update
मतदाताओं के बीच वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
ट्रांसजेंडर के लिए पहली बार बनाया गया 'रेनबो बूथ'
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
पहले चरण के मतदान के बीच सुकमा के कोंटा थाना क्षेत्र के बंडा इलाके में गोलीबारी की खबर है.
मतदाताओं को रोकने का प्रयास कर रहे थे नक्सली. भारी संख्या में सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम मौके पर तैनात. कोई हताहत नहीं. कोंटा थाना क्षेत्र का मामला.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
नारायणपुर के नक्सल इलाक़े कोहका मेटा में मतदान जारी है. कोहकामेटा में 3 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. ये वही जगह है जहां पोलिंग पार्टी को हेलीकॉप्टर से भेजा गया था. झारावाही में 337 कच्चापाल में 364 और कोहक़ामेटा में 892 मतदाता हैं. झारावाही में और कच्चापाल में महज़ 5 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं कोहक़ामेटा में अब तक 20 प्रतिशत मतदान हुआ है.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
93 साल की उम्र में पहली बार शेरसिंह हिड़को ने डाला वोट. भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 93 भैसाकन्हार मतदान केंद्र में वोट डाला. शेर सिंह हिडको ने आज तक किसी भी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में मतदान नहीं किया था. 93 साल में पहली बार किया मतदान.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
CG Election 2023: पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को सूरजपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा, ''जब जब कांग्रेस सरकार में आती है, तब तब देश में आतंकवादियों और नक्सलियों के हौंसले बढ़ जाते हैं. जिस जिस राज्य में कांग्रेस सत्ता में होती है वहां अपराध और लूटपाट का राज ही चलता है. कांग्रेस सरकार नक्सल हिंसा को काबू करने में असफल रही है."
Chhattisgarh Election 2023 Live Update


कांकेर जिले में सुबह 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत सबसे अधिक
कांकेर विधानसभा 34.65%
भानुप्रतापपुर 36.10%
अंतागढ़ 28.84%
Chhattisgarh Election 2023 Live Update

कांकेर जिले का अब तक का वोटिंग प्रतिशत 
कांकेर विधानसभा 34.65%
भानुप्रतापपुर 36.10%
अंतागढ़ 28.84%
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल को नक्सल प्रभावित इलाकों में भारी मतदान की उम्मीद
भूपेश बघेल ने कहा, ''पहले बड़ी घटनाएं होती थीं, अब छोटी घटनाएं हो रही हैं. मुझे लगता है कि भविष्य में यह भी बंद हो जायेगा. हमने 5 साल में जो काम किया है उससे नक्सलवाद काफी हद तक पीछे हट गया है. इसके चलते गांवों के अंदर मतदान केंद्र बनाए गए हैं. लोग अपने गांव में ही वोट देंगे. नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग प्रतिशत ज्यादा रहने की संभावना है.''
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा, ''बीजेपी पहले चरण में कम से कम 14 सीटें जीत रही है...दोनों चरण अच्छे होंगे और बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.'' 
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
Chhattisgarh Election 2023 Live Update

माओवादियों के चुनाव बहिष्कार का दिख रहा असर. अंदरूनी गांवों के मतदान केंद्रों में पसरा है सन्नाटा.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
राजनांदगांव : खैरागढ़ विधानसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह ने किया मतदान.

Chhattisgarh Election 2023 Live Update
थर्ड जेंडर को स्पेशल महसूस कराने और जेंडर इक्वालिटी का संदेश देने के उद्देश्य से पखांजुर में देश का पहला रेनबो मतदान केंद्र में बनाया गया है. जहां थर्ड जेण्डर मतदाताओ ने मतदान किया. जब थर्ड जेंडर मतदाता मतदान करने पहुंचे तो मतदान मित्रो ने उनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. साथ ही भव्य स्वागत करते हुए उनको मतदान कक्ष तक लेकर गए. इस मतदान केन्द्र की खास बात यह है कि यहां सुरक्षा में तैनात कर्मचारी भी थर्ड जेंडर हैं. जो मतदान केंद्र की सुरक्षा में तैनात हैं. जहां थर्ड जेंडर मतदाता ने कहा कि वह अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं. उन्होंने प्रशासन की इस पहल के लिए शुक्रिया अदा किया.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
सुकमा: जिला मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर नक्सल प्रभावित गांव पोंगाभेजी में बड़ी संख्या में ग्रामीण मतदान करने आ रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही नक्सलियों ने गांव के सरपंच की हत्या कर दी थी. इसके बाद चुनाव बहिष्कार का भी ऐलान कर दिया था. नक्सली फरमान के बाद इलाके में दशहत का माहौल था. उसके बावजूद ग्रामीण वोट देने मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं.
मोदी-शाह, राहुल-प्रियंका और खरगे ने वोटर्स ऐसे किया अनुरोध
Assemblyelection2023 : छत्तीसगढ़ में विधान सभा चुनाव का पहला चरण (Chhattisgarh Assembly Elections 2023 Phase 1 Live Updates) चल रहा है. पहले चरण में वोटिंग (Voting) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) और प्रियंका (Priyanka Gandhi Vadra)-राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी वोटर्स से मतदान करने की अपील की है. आइए जानते है किसने क्या कहा? 


Chhattisgarh Election 2023 Live Update
 राजनंदगांव जिले में 100 साल की बुजुर्ग मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान मित्र (स्काउट गाइड) द्वारा व्हीलचेयर से मतदान केंद्र लाया गया.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
सुबह 9 बजे तक छत्तीसगढ़ में 10 फीसदी मतदान
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
छत्तीसगढ़ की पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री लता उसेंडी ने आज कोंडागांव में अपना वोट डाला, जहां से वह बीजेपी उम्मीदवार हैं. इस सीट पर लता उसेंडी का मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा विधायक मोहन मरकाम से है.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
मतदान केंद्र क्रमांक 20 कुरुषनार(अबुझमाड़) जिला नारायणपुर के मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतार देखने को मिल रही है.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
CG Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान (Chhattisgarh First Phase Voting) चल रहा है. मतदाता घरों से निकलकर मतदान केंद्रों तक पहुंच रहे हैं. इस बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की गड़बड़ी की खबर भी सामने आयी है. कांग्रेस (Congress) ने कहा है कि EVM काम नहीं कर रही है. इस संबंध में चुनाव आयोग से भी संज्ञान लेने की अपील की गई है. 

कहां का है मामला?
छत्तीसगढ़ कांग्रेस (INC Chhattisgarh) ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक अलर्ट वाली पोस्ट करते हुए लिखा है कि चुनाव आयोग संज्ञान ले. पांडरिया में वोटिंग मशीन काम नहीं कर रही है. कांग्रेस के अनुसार बूथ नंबर 384/382 में ये दिक्कत आयी है, जोकि नवागांव खुर्द में पड़ता है. कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन के स्वीप ( ECI SVEEP) को भी इसमें टैग किया है.

मतदान प्रतिशत 9 बजे तक
केशकाल विधानसभा 12.84%
कोण्डागांव विधानसभा 14.20%
दंतेवाड़ा-मतदान प्रतिशत 9 बजे तक 10%
कांकेर  विधानसभा 15.9%
भानुप्रतापपुर 16.90%
अंतागढ़ 17.44%
राजनांदगांव : 9 तक जिले में 6.43 प्रतिशत मतदान
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
दंतेवाड़ा: कांग्रेस प्रत्याशी छबीन्द्र कर्मा ने फरसपाल में परिवार के साथ मतदान किया.

Chhattisgarh Election 2023 Live Update

सुकमा: नक्सल प्रभावित कारीगुंडम इलाके में 23 साल बाद मतदान हो रहा है. मतदान प्रक्रिया CRPF 150 बटालियन और जिला बल के सुरक्षा घेरे में कराई जा रही है.

Chhattisgarh Election 2023 Live Update
बस्तर जिले के सुदूर अंचल में स्थित संवेदनशील मतदान केंद्र कलेपाल में ग्रामीण मतदाताओं को मिला पहली बार अपने ग्राम में मताधिकार को प्रयोग करने का अवसर.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
पहले चरण के मतदान में भारी संख्या में बूथ पर पहुंच रहे वोटर्स.

पीएम मोदी ने लोगों से की वोट डालने की अपील

छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है. विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें. इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!

Chhattisgarh Election 2023 Live Update

सुकमा: नक्सल प्रभावित इलाकों में मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.  खासकर महिला मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं तथा 25,249 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है.

Chhattisgarh Election 2023 Live Update
मतदान शुरू होने के बाद से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा सकती है. मतदान के शुरुआती एक घंटे के भीतर ही कोंडागांव से कांग्रेस प्रत्याशी और मंत्री मोहन मरकाम तथा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी और पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य की नारायणपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है तथा कोंटा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और मंत्री कवासी लखमा ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. नारायणपुर क्षेत्र में बीजेपी नेता रतन दुबे के परिजनों ने भी मतदान में हिस्सा लिया. चुनाव प्रचार के दौरान चार नवंबर को नक्सलियों ने दुबे की हत्या कर दी थी. दुबे के पिता ने कहा कि बेटे ने पार्टी के लिए बलिदान दिया है. मतदान केंद्र पर रतन दुबे की पत्नी और पुत्री भी मतदान करने पहुंची. नक्सलियों ने क्षेत्र में चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update

सुकमा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ के मंत्री और कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने वोट डाला.

Chhattisgarh Election 2023 Live Update

सुकमा में मतदान मित्र(स्काउट गाइड) ने सभी मतदान केंद्रों में सरल एवं सुगम मतदान हेतु वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर की सुविधा के साथ-साथ मतदान संबंधी आवश्यक जानकारी भी प्रदान की. 
Chhattisgarh Election 2023 Live Update

मतदाताओं में दिख रहा जबरदस्त उत्साह
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
पहले चरण में कांग्रेस से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज (चित्रकोट सीट), मंत्री कवासी लखमा (कोंटा), मोहन मरकाम (कोंडागांव), मोहम्मद अकबर (कवर्धा) और दिवंगत कांग्रेस नेता महेंद्र कर्मा के बेटे छविंद्र कर्मा (दंतेवाड़ा) प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं. वहीं बीजेपी से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (राजनांदगांव), राज्य के चार पूर्व मंत्री केदार कश्यप (नारायणपुर), लता उसेंडी (कोंडागांव), विक्रम उसेंडी (अंतागढ़) और महेश गागड़ा (बीजापुर) तथा पूर्व आईएएस अधिकारी नीलकंठ टेकाम (केशकाल) प्रमुख उम्मीदवार हैं. कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ ओबीसी नेता और छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन को राजनांदगांव से रमन सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है. राज्य में चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी को भानुप्रतापपुर सीट से मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस विधायक अनूप नाग, जिन्हें पार्टी ने टिकट देने से इनकार कर दिया था, अपनी मौजूदा अंतागढ़ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा की शेष 70 सीटों पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा.

Chhattisgarh Election 2023 Live Update
छत्तीसगढ़ चुनाव: विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कोंडागांव में एक मतदान केंद्र के बाहर वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते हुए वोटर्स.

कतार में लगकर कलेक्टर, एसपी और सीईओ ने डाला वोट
 कांकेर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला, एसपी दिव्यांग पटेल और जिला पंचायत के सीईओ श्री सुमित अग्रवाल ने आदर्श मतदान केंद्र माहुरबंदपारा में वोट देकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस अवसर पर सभी अधिकारियों ने सेल्फी कॉर्नर और "हम साथ साथ हैं" फ़ोटो कॉर्नर में एक साथ तस्वीर भी खिंचवाई और सभी वोटर्स को मतदान अवश्य करने का संदेश भी दिया.

Chhattisgarh Election 2023 Live Update
बीजापुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ 245 मतदान केंद्रों में मतदान चल रहा है. माओवादियों के चुनावी बहिष्कार का शहरी मतदान केंद्रों में असर नहीं दिख रहा है. मतदान केंद्रों तक बेखौफ होकर मतदाता पहुंच रहे हैं. 

Chhattisgarh Election 2023 Live Update
नारायणपुर, छत्तीसगढ़: कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया, "चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अभी मॉक पोल की प्रक्रिया पूरी करके मतदान शुरू करा दिया गया है. सुरक्षा के हिसाब से हर जगह हमारे CAPF और होमगार्ड के फोर्स लगे हुए हैं... मतदान करना हमारे लिए गर्व की बात है. ये हमारा संवैधानिक अधिकार है."
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
 छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक निरीक्षक घायल हो गया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र समेत 20 विधानसभा क्षेत्र में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के तोंडामार्का शिविर के अंतर्गत एल्मागुंडा गांव के करीब बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन का निरीक्षक श्रीकांत घायल हो गया है. उन्होंने बताया कि आज सुबह मतदान की सुरक्षा के लिए तोंडामार्का से कोबरा 206 और सीआरपीएफ के जवान एल्मागुंडा गांव की ओर निकले थे.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update

नारायणपुर से बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप ने वोट डालने के बाद कहा, "प्रदेश के 20 विधानसभा में लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है और लगातार सुबह से मतदाताओं की भीड़ साबित करती है छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार को हटाना है. जिन उद्देश्यों के साथ छत्तीसगढ़ को बनाया गया था, उन उद्देश्यों की पूर्ति नहीं हो पा रही है. कांग्रेस ने लगातार भ्रष्टाचार किया है."
Chhattisgarh Election 2023 Live Update:

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के 12 निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के 40 हजार जवान समेत 60 हजार सुरक्षाबल के जवान तैनात किए गए हैं. प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने इन निर्वाचन क्षेत्रों में 17 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को दो और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को एक सीट मिली थी. बाद में कांग्रेस ने उपचुनावों में शेष तीन में से दो सीटें और जीत ली थी.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update
भानुप्रतापपुर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 263 प्राथमिक शाला तेलगरा में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी वोट डालने पहुंची.


Chhattisgarh Election 2023 Live Update:
बस्तर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. नारायणपुर से बीजेपी उम्मीदवार केदार कश्यप ने अपना मतदान किया.

Kanker Breaking
Kanker Breaking: प्रथम चरण के मतदान के लिए वोटिंग आरंभ हो चुकी है. मतदाता अपने मत अधिकार का प्रयोग कर रहे है. इसी दौरान जिले के एक चारामा  ब्लॉक के भिलाई मतदान केंद्र की तस्वीर सामने आई है, जिसमे मतदाताओं की एक ऐसी लाइन देखने को मिली, जिसमे मतदान केंद्र पर मतदाता नजर नहीं आ रहे बल्कि उनकी पर्चियां लाइन लगाकर जमीन पर पड़ी हुई हैं.
Chhattisgarh Election 2023 Live Update:
 
सुकमा के टोंडामरका इलाके में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. जवान को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया था: सुकमा एसपी किरण चव्हाण



Chhattisgarh Election 2023 Live Update
पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान होना है उनमें से 12 अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए जबकि एक अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए आरक्षित है. 2018 के चुनाव में बीजेपी को इन 20 सीटों में से 18 पर हार का सामना करना पड़ा था.

Chhattisgarh Election 2023 Live Update
बालोद: राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी महासचिव प्रियंका गांधी का आज बालोद के जुंगेरा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. 
Chhattisgarh Election 2023 Live Update:
कांकेर: पहले चरण का मतदान शुरू. वोटिंग को लेकर लोगों में उत्साह, बड़ी तादात में पहुंच रहे वोटर्स.


Chhattisgarh Election 2023 Live Update

पहले चरण के मतदान में राज्य के 40,78,681 मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन उम्मीदवरों में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज, कांग्रेस सरकार के तीन मंत्री, भाजपा की ओर से चार पूर्व मंत्री और एक पूर्व आईएएस अधिकारी शामिल हैं.अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 विधानसभा क्षेत्रों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक तथा दस विधानसभा क्षेत्रों पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट विधानसभा क्षेत्रों में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
PM मोदी आज सूरजपुर दौरे पर रहेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सूरजपुर दौरे पर रहेंगे. दतिमा के जंबूरी मैदान में अयोजित बीजेपी के कार्यक्रम में आमसभा को संबोधित करेंगे. चुनावी आमसभा में सरगुजा संभाग के 14 विधानसभा के लोग शामिल होंगे. 50 हजार से ज्यादा की भीड़ होने की संभावना है. सुरक्षा के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

Chhattisgarh Election 2023 phase 1 Live Update
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान आज 7 बजे से शुरू होगा. सुकमा के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर तैयारियां और मॉक पोलिंग चल रही है.
Chhattisgarh Election 2023 phase 1 Live Update

राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राजनांदगांव में मतदान आज सुबह 8 बजे से शुरू होंगे. वीडियो राजनांदगांव के एक पोलिंग बूथ पर चल रही तैयारियों का है.


Chhattisgarh Election 2023 phase 1 live Update


कोंडागांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू होंगे. वीडियो कोंडागांव के एक पोलिंग बूथ पर चल रही तैयारियों का है.

India Elections | Read Latest News on Lok Sabha Elections 2024 Live on NDTV.com. Get Election Schedule, information on candidates, in-depth ground reports and more - #ElectionsWithNDTV

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बारिश में सब कुछ हुआ तहस-नहस ! एक टीके के लिए पार करनी पड़ रही नदी
Chhattisgarh Election Live: 20 सीटों पर खत्म हुआ मतदान, जानें 5 बजे तक कहां कितने वोट पड़े
13 Years Old Girl Gang Raped After Midnight Threat Crime News in Hindi Chhattisgarh Bilaspur
Next Article
नशे की हालत में 13 साल की लड़की से गैंगरेप, रात को 2 बजे भेजा था ये मेसेज
Close
;