Chhattisgarh Dead Body Theft Case: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Gariyaband) जिले से कब्र से शवों के निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. छुरा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव में अंधविश्वास से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है, जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. आरोप है कि ये लोग तंत्र-मंत्र और काला जादू के उद्देश्य से कब्र खोदकर लाश निकालने की घटना को अंजाम दिया करते थे.
लगभग एक साल से बीमार मृतक महिला सुनेती विश्वकर्मा की 22 सितंबर 2024 को मृत्यु हो गई थी. उनके पति भूखन विश्वकर्मा ने गांव के शमशान घाट में अंतिम संस्कार के बाद उन्हें दफनाया था. लेकिन, 23 सितंबर की सुबह गांव के एक व्यक्ति गेन्दु राम ने भूखन विश्वकर्मा को सूचित किया कि उनकी पत्नी की कब्र खोद दी गई है. यह सुनकर भूखन ने कुछ ग्रामीणों के साथ शमशान घाट का दौरा किया, तो पाया कि कब्र को खोदकर मिट्टी हटा दी गई थी. पड़ताल करने पर पता चला कि नंदे यादव नामक व्यक्ति शाम को रापा और फावड़ा लेकर श्मशान घाट गया था.
पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नंदे यादव और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर छुरा पुलिस ने जांच की. इस दौरान पूजा-पाठ के निशान भी मिले. मामले में त्वरित जांच के बाद दोनों आरोपियों को 3(5)-BNS और 301-BNS के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी, मोहन कैबिनेट ने दी सोयाबीन नीति को मंजूरी
इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. अंधविश्वास और काला जादू की बुराइयों पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है. ग्रामीण प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि ऐसी घिनौनी घटनाएं भविष्य में न हों.
ये भी पढ़ें- लोहारीडीह में महिलाओं से बर्बरता पर SWC हुआ सख्त, SP और आरोपी पुलिसकर्मियों पर की FIR दर्ज करने की अनुशंसा