
Chhattisgarh News:राजनांदगांव (Rajnandgaon) में एक नाबालिग लड़की को किडनैप कर रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र की है.
मौक़ा पाकर परिजनों को किया फोन
जिले के डोंगरगांव ( Dongargaon) थाना क्षेत्र का रहने वाले युवक ललित साहू ने यहां की एक नाबालिग युवती से जान पहचान की. उससे शादी करने का वादा किया और बहला फुसलाकर अपने साथ नागपुर ले गया. आरोपी ने यहां इसके साथ रेप किया और फिर शादी करने से मना कर दिया। इस बात से नाबालिग लड़की परेशान हो गई. दोनों के बीच कहा सुनी हुई.
मौक़ा पाकर नाबालिग लड़की ने अपने परिजनों को कॉल कर इसकी जानकारी दी और आप बीती बताई। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और उसे नागपुर (Nagpur) से लाया गया. इस बीच आरोपी भी फरार हो गया.
ये भी पढ़ें : Jashpur: एक पिता ने अपने ही बेटे को हथौड़े से वार कर उतार दिया मौत के घाट, जानिए क्या है पूरा मामला
घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार
इधर पुलिस ने पीड़ित लड़की का बयान दर्ज किया और आरोपी की तलाश में जुट गई. मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी डोंगरगढ़ के पास ही है. पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ललित साहू के खिलाफ धारा- 363,366,376,376(2)(ढ) भादवि,एवं 4,6 पोक्सो एक्ट (POCSO ACT)के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें : CG News: कांग्रेस की हार पर पूर्व मंत्री लता ने किया बड़ा खुलासा, बोलीं- इस वजह से हारी सत्ताधारी पार्टी