
Chhattisgarh BJP News: बीजेपी युवा नेता बसंत अग्रवाल का एक बयान इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, उन्होंने कहा था कि विधायक उनके सामने कुछ नहीं लगते. यह बयान सोशल मीडिया और सियासी हलकों में तेजी से वायरल हो रहा है.
बसंत अग्रवाल के इस बयान पर कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने तंज कसते हुए कहा है कि रायपुर पश्चिम विधानसभा से राजेश मूणत विधायक हैं, लेकिन अब उनका कार्यकर्ता ही पार्टी से बड़ा हो गया है.
बीजेपी नेताओं ने साधी चुप्पी
सियासी चर्चाओं में यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी के सीनियर विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने से अब कार्यकर्ता भी उनसे दूरी बना रहे हैं. हालांकि, बसंत अग्रवाल के बयान पर बीजेपी के किसी वरिष्ठ नेता की प्रतिक्रिया अभी तक सामने नहीं आई है.
यह भी पढ़ें- शराब घोटाले मामले में चैतन्य बघेल को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने EOW के कस्टोडियल रिमांड को किया खारिज
सोशल मीडिया में बसंत अग्रवाल के बयान पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. एक व्हाट्सएप ग्रुप में बसंत अग्रवाल को भूमाफिया बताया गया है और पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाला करार दिया गया है.
यह भी पढ़ें- गरियाबंद में 8 लाख रुपये की इनामी नक्सली ने किया सरेंडर, मारे गए नक्सली DVC मेंबर सत्यम की पत्नी है
यह भी पढ़ें- सीहोर में धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी जब्बार के खिलाफ एक्शन, नगर पालिका ने कथित अवैध घर पर चलाया बुलडोजर