विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2025

YouTube देखकर बनाया रिमोट कंट्रोल बम, पत्नी के बॉस की कार को बनाया निशाना, ये थी वजह

Bhilai Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के बॉस की कार में रिमोट कंट्रोल बम से विस्फोट किया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. आरोपी ने यूट्यूब वीडियो से रिमोट कंट्रोल बम बनाना सीखा था. जानें क्यों उठाया ये कदम...

YouTube देखकर बनाया रिमोट कंट्रोल बम, पत्नी के बॉस की कार को बनाया निशाना, ये थी वजह

CG CRIME : छत्तीसगढ़ के एक व्यक्ति ने पत्नी के बॉस की कार को रिमोट कंट्रोल बम से निशाना बनाया, इस संदेह में कि उसकी पत्नी का उसके साथ संबंध है. बुधवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 42 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के बॉस की कार में रिमोट कंट्रोल बम से विस्फोट किया. उसने संदेह में विस्फोट किया कि उसकी पत्नी का उसके साथ संबंध है. 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के समय कार में कोई नहीं था, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि घटना के एक दिन बाद बुधवार को आरोपी देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. वह भिलाई शहर के राम नगर इलाके का निवासी है. मंगलवार को भिलाई शहर में रियल एस्टेट एजेंट संजय बुंदेला की कार में विस्फोट के बाद पुलिस ने नए आपराधिक कानून बीएनएस और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. 

ऐसे पकड़ाया आरोपी

अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, जिसने अपराध में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली. अधिकारी ने बताया कि सिंह ने पुलिस को बताया कि उसने यह कृत्य इस संदेह के चलते किया कि उसकी पत्नी, जो बुंदेला के कार्यालय में सहायक प्रबंधक के रूप में काम करती है, उसका रियल एस्टेट डेवलपर के साथ संबंध है. 

यूट्यूब वीडियो से रिमोट कंट्रोल बम बनाना सीखा

अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने बताया कि उसने यूट्यूब वीडियो से रिमोट कंट्रोल बम बनाना सीखा और फिर बुंदेला को डराने के लिए उसकी कार में विस्फोटक उपकरण का इस्तेमाल कर विस्फोट कर दिया. उन्होंने बताया कि सिंह को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

इसे भी पढ़ें- Mahakumbh Bhagdad: पुलिस ने जारी किया आधिकारिक बयान, भगदड़ में 30 की हुई मौत और 60 घायलों का इलाज जारी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close